देरी से एडमिशन, पूरक के नतीजों का इंतजार, छूटे स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की अर्जी भरने और एक मौका पर अंतिम बार

Share Now

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ लेने पंजीयन-आवेदन की तिथि बढ़ाई गई, 19 फरवरी से 14 मार्च तक मिलेगा अवसर, देरी से दाखिला और पूरक परीक्षा देने वाले बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रक्रिया से अब भी अछूते।

कोरबा(theValleygraph.com)। कक्षा 12वीं के बाद की उच्च शिक्षा में आर्थिक मुश्किलें आड़े न आए, इसे देखते हुए शासन की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना संचालित की जाती है। पर अब भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की प्रक्रिया अधूरी है। खासकर ऐेसे विद्यार्थी, जिनका प्रवेश विलंब से हुआ और पूरक परीक्षा के चलते रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थी भी आवेदन-पंजीयन नहीं करा सके। इनके लिए तिथि में वृद्धि कर अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इस संबंध में विभाग की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ लेने की प्रक्रिया पूर्ण करने तिथि बढ़ाई गई है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश व प्रदेश के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के निवासी ऐसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यार्थी, जो शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलिटेक्निक, आईटीआई, डाईट, मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे हैं, जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलंब से हुआ है और जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित हुआ है और राज्य शासन द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनकी शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए आॅनालाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पंजीयन, स्वीकृति व वितरण की कार्यवाही अधिकृत वेबसाईट पर आॅनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए तिथि में वृद्धि की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा आनलाईन आवेदन के लिए 19 फरवरी से नवीन व नवीनीकरण करने की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत (छत्तीसगढ़ के निवासी) विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन आवेदन के लिए (नवीन व नवीनीकरण) प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने कहा कि यह अंतिम अवसर विद्यार्थियों को प्रदाय किया जा रहा है। निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आॅनलाईन आवेदन व ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक तथा सेक्शन आॅर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे।


सुनिश्चित करें कि बचत खाता एक्टिव हो
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने कहा कि पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अत: सभी विद्यार्थी आॅनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो। आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें। सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए किए गए आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से किया जाना है। विद्यार्थी आधार नंबर पर पंजीकृत मोबाइल नंबर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करना सुनिश्चित करें।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

6 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

7 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago