कमला नेहरू कॉलेज व डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू, साझा कर सकेंगे संसाधन, अध्ययन-अध्यापन और रिसर्च की बातें

Share Now

कोरबा(theValleygraph.com)। उच्च शिक्षा में कोरबा के युवाओं के लिए आधी सदी से अधिक का इतिहास समेत कमला नेहरू महाविद्यालय ने प्रदेश की प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्था डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया है। इस करार के बाद अब दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक संसाधनों के साथ अध्ययन-अध्यापन की बातों का आदान-प्रदान किया जा सकेगा। एक ओर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की बेहतर राह मिलेगी, तो प्राध्यापकों को भी अपनी अध्यापन कौशल में निखार लाने में मदद मिल सकेगी। सबसे विशेष यह कि इससे रिसर्च क्षेत्र में विद्यार्थियों व शिक्षकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के प्रयास सुनिश्चित किए जा सकेंगे।
बुधवार को कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर व डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा बिलासपुर की ओर से डॉ संगीता सिंह (प्रोफेसर एवं यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी विभाग प्रमुख) ने एमओयू के दस्तावेजों का आदान प्रदान कर इस करार को एक्टिव किया। इससे पहले से ही कॉलेज व यूनिवर्सिटी के बीच पुस्तकालय विभाग का एमओयू किया जा चुका है। इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आरपी दुबे व रजिस्ट्रार गौरव शुक्ला की ओर से बुधवार को कमला नेहरू कॉलेज में दोनों संस्थानों के बीच यह इंस्टीट्यूशनल एमओयू हुआ है। बुधवार को एमओयू एक्सचेंज कर इसकी औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण की गई। दोनों संस्थानों के बीच आपसी समन्वय के जरिए प्रदेश में उच्च शिक्षा को बेहतर पायेदान पर ले जाने, अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अध्ययन और अध्यापन की वह हर संभव जुगत में भागीदारी निभाई जाएगी, जो उनके भविष्य और कौशल के निखार के लिए उत्कृष्ट परिणाम प्रस्तुत करे। इनमें टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम, स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम, एक-दूसरे के संसाधनों की सुविधा का आदान-प्रदान और सबसे बड़ी बात शोध या रिसर्च गतिविधियों को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया जा सकेगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

2 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

2 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

3 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

17 hours ago