कमला नेहरू कॉलेज व डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू, साझा कर सकेंगे संसाधन, अध्ययन-अध्यापन और रिसर्च की बातें


कोरबा(theValleygraph.com)। उच्च शिक्षा में कोरबा के युवाओं के लिए आधी सदी से अधिक का इतिहास समेत कमला नेहरू महाविद्यालय ने प्रदेश की प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्था डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया है। इस करार के बाद अब दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक संसाधनों के साथ अध्ययन-अध्यापन की बातों का आदान-प्रदान किया जा सकेगा। एक ओर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की बेहतर राह मिलेगी, तो प्राध्यापकों को भी अपनी अध्यापन कौशल में निखार लाने में मदद मिल सकेगी। सबसे विशेष यह कि इससे रिसर्च क्षेत्र में विद्यार्थियों व शिक्षकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के प्रयास सुनिश्चित किए जा सकेंगे।
बुधवार को कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर व डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा बिलासपुर की ओर से डॉ संगीता सिंह (प्रोफेसर एवं यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी विभाग प्रमुख) ने एमओयू के दस्तावेजों का आदान प्रदान कर इस करार को एक्टिव किया। इससे पहले से ही कॉलेज व यूनिवर्सिटी के बीच पुस्तकालय विभाग का एमओयू किया जा चुका है। इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आरपी दुबे व रजिस्ट्रार गौरव शुक्ला की ओर से बुधवार को कमला नेहरू कॉलेज में दोनों संस्थानों के बीच यह इंस्टीट्यूशनल एमओयू हुआ है। बुधवार को एमओयू एक्सचेंज कर इसकी औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण की गई। दोनों संस्थानों के बीच आपसी समन्वय के जरिए प्रदेश में उच्च शिक्षा को बेहतर पायेदान पर ले जाने, अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अध्ययन और अध्यापन की वह हर संभव जुगत में भागीदारी निभाई जाएगी, जो उनके भविष्य और कौशल के निखार के लिए उत्कृष्ट परिणाम प्रस्तुत करे। इनमें टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम, स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम, एक-दूसरे के संसाधनों की सुविधा का आदान-प्रदान और सबसे बड़ी बात शोध या रिसर्च गतिविधियों को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया जा सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *