सौर ऊर्जा से दौड़ेंगी रेलगाड़ियां, 24 फरवरी को 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट और बिलासपुर-उसलापुर रेलवे फ्लाइओवर राष्टÑ को समर्पित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Share Now

ग्रीन एनर्जी-क्लीन एनर्जी की संकल्पना के विकास में भारत का सशक्त कदम.

बिलासपुर(thevalleygraph.com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत ग्रीन एनर्जी-क्लीन एनर्जी की संकल्पना के विकास की दिशा में एक और सशक्त कदम रखने जा रहा है। विकासशील से विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर करते हुए विकास की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 280 करोड़ की लागत से 50 मेगावाट क्षमता की यह सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण होने जा रहा है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से इस परियोजना का लोकर्पण करेंगे। सौर ऊर्जा से रेल गाड़ियों का परिचालन होगा और कार्बन डाय आॅक्साइड के उत्सर्जन में प्रति वर्ष 86000 टन की कमी दर्ज भारतवर्ष विश्व में ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने की अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकेगा। इसी तिथि में पीएम श्री मोदी बिलासपुर-उसलापुर रेल ओवर रेल फ्लाइओवर (ROR) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इस पर फ्रेट ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे।

भारतीय रेल की ऊर्जा आवश्यकता की आपूर्ति के साथ-साथ यह सोलर पावर प्लांट राजस्व की बचत करेगी। जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे से निपटने में यह सोलर पावर प्लांट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसी तिथि में पीएम श्री मोदी बिलासपुर-उसलापुर रेल ओवर रेल फ्लाइओवर (ROR) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इस पर फ्रेट ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे। करीब 303 करोड़ की लागत खर्च की तैयार 10 किलोमीटर लंबा यह रेल फ्लाइओवर मुंबई-हावड़ा मेन लाइन पर अवस्थित है। यह हावड़ा से कटनी की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण रेलवे लाइन को यह सीधे जोड़ती है। इस फ्लाइओवर से सेक्शन की क्षमता वृद्धि के साथ-साथ मेन लाइन के ट्रैफक को स्मूथ बनाने में मदद मिलेगी। इस फ्लाईओवर के माध्यम से ट्रेनों की गति बढ़ेगी तथा उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। इसके साथ ही बिजली ताप घरों की जरूरत को पूरा करने कोयले की तीव्र आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सकेगी, जिससे आर्थिक विकास में वृद्धि के साथ-साथ रोजगार की संभावनाएं भी प्रबल होगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

2 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

2 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

3 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

18 hours ago