कोरबा लोकसभा में आज भरतपुर-सोनहत और बैकुंठपुर विधानसभा में लगेगी सरोज पांडेय की सभा, इन मंडलों में पार्टी वर्कर्स से रूबरू होंगी भाजपा प्रत्याशी

Share Now

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाने के अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय लगातार दौरा कर रही हैं। लोकसभा क्षेत्र के पार्टी मुख्यालय ने उनका बुधवार का कार्यक्रम जारी किया गया है।

कोरबा(theValleygraph.com)। भारतीय जनता पार्टी का ध्वज थामकर कोरबा लोकसभा सीट से मैदान संभाल रही भाजपा उम्मीदवार, राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़ और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय बुधवार को भरतपुर सोनहत व बैकुंठपुर विधानसभा के भ्रमण पर रहेंगी। इस दौरान वे सर्वप्रथम कोटाडोल मंडल के कोटाडोल में सुबह सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगी। यहां पार्टी की रीति-नीति से रूबरू कराते हुए उन्हें चुनाव में भाजपा की जीत के लिए रिचार्ज करेंगी। इसके बाद सुश्री पाण्डेय दोपहर 12.30 बजे जनकपुर में मंडल स्तर पर बैठक लेकर विजय अभियान को रणनीति पर चर्चा करेंगी। दोपहर ढाई बजे कुंवारपुर मंडल के रामगढ़ में वहां के कार्यकर्ताओं से भेंट होगी और उन्हें जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार की जन हितैषी योजनाओं और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुआई में प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों को पहुंचाते हुए हर बूथ करें मजबूत का नारा बुलंद करने का आहवान करेंगी। सुश्री सरोज में शाम साढ़े चार बजे केल्हारी मंडल अंतर्गत केल्हारी भी कार्यकर्ता बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बुधवार के लिए निर्धारित कार्यक्रम की अंतिम बैठक शाम साढ़े सात बजे चरचा मंडल में होगी। चरचा के समर्पित कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की परंपरा और प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और इस लोकसभा चुनाव पार्टी को ऐतिहासिक जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने कमर कस लेने प्रोत्साहित करेंगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

3 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

4 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago