Categories: कोरबा

कुछ दिन बादलों में छुपा रहा “गर्मी” की “वर्षा” से बेहाल सूरज, बीती रात मौसम ने भी ओढ़ ली थी चादर, महसूस हुई न्यूनतम 14.5 डिग्री सेल्सियस की “ठंड”

Share Now

पिछले कुछ दिनों ने मौसम के बिगड़ैल मिजाज ने सभी को हैरान कर रखा था। आलम यह था कि गर्मी के दिनों में बारिश से बेहाल सूरज भी बादलों में छुपा रहा। दिन के वक्त भी ठंडी हवाएं चलती रहीं और बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को जैसे मौसम ने भी चादर ओढ़ रखी थी, जो कोरबा जिले में न्यूनतम 14.5 डिग्री सेल्सियस की ठंड महसूस की गई। हालांकि गुरुवार को सुबह से ही सूरज के तेवर गर्म रहे और दोपहर तक चिलचिलाती धूप खिली रही। इसके बाद भी नमी की मौजूदगी से मौसम नम और हवाओं में ठंडक का एहसास होता रहा। मौसम विभाग के अनुसार अब भी जिले में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने के आसार बन सकते हैं।

कोरबा(thevalleygraph.com)। मौसम की परिस्थितियों को लेकर पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा का आसमान तो साफ व सूखा रहेगा पर रायगढ़ और उधर बेमेतरा में आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ ही रहेगा, जहां अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की पूरी गंुजाइश बन रही है। मौसम के हाल से लेकर 20 मार्च की सुबह 8.30 तक की संभावित स्थिति के मद्देनजर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की चेतावनी के अनुसार ही मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि और वर्षा दर्ज भी की गई। कोरबा में भी बुधवार की शाम करीब पांच बजे अचानक परिवर्तन हुआ और आसमान में काले मेघ व शहर से लेकर उपनगरों तक तेज हवाएं चलने लगी और देखते ही देखते बारिश की बड़ी बड़ी बूंदों ने सबकुछ फिर से भिगो दिया। कोरबा के अलावा प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, रायगढ़, कबीरधाम एवं जांजगीर-चांपा जिलों के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई थी।

मौसक विभाग के अलर्ट के साथ इन सावधानियों का ध्यान रखें

* गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें।
* अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं हैं तो तुरंत उखडू बैठ जाए।
* घाँस-फूस की झोपड़ियों और एसबेस्टस की
* छत वाले घरों को नुकसान। घर के छप्पर उड़ सकते हैं।
* अधूरे बंधे धातु की चादरें उड़ सकती हैं।
* पेड़ों के नीचे आश्रय न लें।
* बिजली, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न करें।
* बिजली की लाइन से दूर रहें।
* कृषि मंडियों में खुले में रखे हुए उत्पादों को भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भंडार करें।
* ओलावृष्टि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए बागवानी एवं सब्जी की फसलों में उपलब्धता के आधार पर एंटि हेल नेट का उपयोग करें।
* भारी वर्षा के कारण दृश्यता में कमी की स्थिति बन सकती है।



Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

11 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

13 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

14 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

14 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago