गुरुवार को कोरबा लोकसभा की सांसद व कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने कोरबा विधानसभा अंतर्गत बालकोनगर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि BJP की सरकार ने BALCO कंपनी के शेयर निजी क्षेत्र को बेच दिए। कंपनी ने स्वहित पर ज्यादा ध्यान दिया और बालको के कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई। उन्हें जबरन बाहर ट्रांसफर किया गया। वीआरएस लागू कर कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया। सांसद ने कहा कि वेदांता समूह ने भी चुनावी चंदा में 400 करोड़ से भी ज्यादा राशि दी। इसमें सर्वाधिक राशि भारतीय जनता पार्टी को दी गई है। इसके एवज में सरकार से विस्तार परियोजना के लिए मंजूरी ली गई है। वेदांता समूह की सांठगांठ भाजपा के साथ चल रही है। बालको ने BCPP संयंत्र को अनाधिकृत तौर पर बंद कर दिया और यहां कार्यरत मजदूरों को काम से निकाल दिया।
CSR का भी स्थानीयजनों को विशेष लाभ नहीं, मिल रहा तो सिर्फ राखड़ और प्रदूषण
राखड़ और प्रदूषण की समस्या के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं के लिए भी स्थानीय निवासी जूझ रहे हैं। सीएसआर का भी स्थानीयजनों को कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है। सांसद ने कहा कि बालको क्षेत्र के युवाओं के विकास की बात तो दूर यहां होने वाले साल भर के आयोजन रामलीला महोत्सव, विभिन्न खेलों के आयोजन भी बालको प्रबंधन ने बंद करा दिए हैं। सांसद के जनसंपर्क के दौरान श्रीमती सपना चौहान, विकास डालमिया, युकां नेत्री रूबी तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेसजन एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…