Categories: कोरबा

करतला कॉलेज में धूमधाम से मना आजादी का उत्सव, प्राचार्य डा दर्शन ने किया ध्वजारोहण

Share Now

कोरबा(thevalleygraph.com)। शासकीय महाविद्यालय करतला में मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के 77वें महापर्व को पूरे उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रभाकर दर्शन ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक गण, कार्यालयीन स्टॉफ एवं स्वयंसेवकों को आजादी के जश्न का हार्दिक शुभकामना संदेश दिए। राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार यादव द्वारा सभा को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि हम अपने कर्तव्य पथ पर चलकर दिए गए दायित्व का उचित निर्वहन करें और देश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने में अपना योगदान दें । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रभा शंकर यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव, मेरी माटी, मेरा देश, वसुधा का संवर्धन, वीरों का अभिनंदन, हर घर तिरंगा अभियान आदि के द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्र प्रेम की भावना को बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज के इस पावन अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण विजय शर्मा सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र, डॉ. प्रीतिलता मिंज सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, श्रीमती मनीषा मिंज टोप्पो सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, श्रीमती सपना मिश्रा सहायक प्राध्यापक भूगोल, सुश्री शिल्पी राठिया अतिथि व्याख्याता रसायन शास्त्र, कार्यालयीन स्टाफ में श्री खगेंद्र यादव, श्री रतनलाल कैवर्त, श्री राजेश राठिया, स्वयंसेवकों में जगन्नाथ खांडे आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

1 day ago

कमाल है ! दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा…सबसे ज्यादा यात्री लेकर दौड़ने वाली यह Express अलग-अलग दिनों में 3 महीने के लिए रद्द

रेलवे के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा रहेगा। छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों…

3 days ago