Home कोरबा रोमांचक राइड के लिए फेमस ग्रुप Bulls on Wheels राइडर्स ने किया...

रोमांचक राइड के लिए फेमस ग्रुप Bulls on Wheels राइडर्स ने किया जरुरतमंद लोगों के लिए रक्तदान, कहा- आगे भी जारी रहेगी मानव मूल्य की अनुकरणीय पहल

231
0

कोरबा(thevalleygraph.com)। रक्त की एक-एक बूंद कीमती है और कई बार ऐसा देखा जाता है कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजन इसकी जरुरत के लिए भटकने विवश होते हैं। इसी जरुरत पर फोकस करते हुए राइडर्स ग्रुप बुल्स ऑन व्हील्स की ओर से अनुकरणीय पहल की गई।

स्वयंसेवी संस्था अनुग्रह फाउंडेशन के सहयोग से राइडर्स ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच आयोजित शिविर में कुल 20 रक्तवीरों ने रक्तदान कर समाज और मानवता के लिए अपना योगदान सुनिश्चित किया। यह रक्तदान शिविर टीपीनगर स्थित कैलाश ऑटो एजेंसी में आयोजित किया गया। युवा व्यवसायी और इंजीनियर आलोक दिवाटे ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हमारा राइडर्स ग्रुप न केवल रोमांचक पर्यटन, रोमांचक राइड और राष्ट्रीय एकता के लिए पहल करता रहा है, मानवता और सामाजिक सरोकार के लिए भी तत्पर रहकर कार्य करने संकल्पित है। अपने इसी ध्येय को आगे बढ़ाते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए रुची दिखाई पर सीमित इंतजाम होने के चलते केवल 20 रक्तवीरों का रक्तदान किया गया, जिसे जरुरतमंद लोगों के लिए ब्लड बैंक को अर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकहित की गतिविधियों का क्रम बुल्स ऑन व्हील्स की ओर से आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here