कोरबा(thevalleygraph.com)। रक्त की एक-एक बूंद कीमती है और कई बार ऐसा देखा जाता है कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजन इसकी जरुरत के लिए भटकने विवश होते हैं। इसी जरुरत पर फोकस करते हुए राइडर्स ग्रुप बुल्स ऑन व्हील्स की ओर से अनुकरणीय पहल की गई।
स्वयंसेवी संस्था अनुग्रह फाउंडेशन के सहयोग से राइडर्स ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच आयोजित शिविर में कुल 20 रक्तवीरों ने रक्तदान कर समाज और मानवता के लिए अपना योगदान सुनिश्चित किया। यह रक्तदान शिविर टीपीनगर स्थित कैलाश ऑटो एजेंसी में आयोजित किया गया। युवा व्यवसायी और इंजीनियर आलोक दिवाटे ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हमारा राइडर्स ग्रुप न केवल रोमांचक पर्यटन, रोमांचक राइड और राष्ट्रीय एकता के लिए पहल करता रहा है, मानवता और सामाजिक सरोकार के लिए भी तत्पर रहकर कार्य करने संकल्पित है। अपने इसी ध्येय को आगे बढ़ाते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए रुची दिखाई पर सीमित इंतजाम होने के चलते केवल 20 रक्तवीरों का रक्तदान किया गया, जिसे जरुरतमंद लोगों के लिए ब्लड बैंक को अर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकहित की गतिविधियों का क्रम बुल्स ऑन व्हील्स की ओर से आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।
कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी…
8 से 9 घंटे की कठिन चिकित्सा ड्यूटी में मरीजों की सेवा के साथ एचटीपीपी…
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सफल इलाज कर छह साल के एक बच्चे…
बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26…
कोरबा। शहर के घंटाघर के करीब उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब जिले में…