कोरबा(thevalleygraph.com)। रक्त की एक-एक बूंद कीमती है और कई बार ऐसा देखा जाता है कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजन इसकी जरुरत के लिए भटकने विवश होते हैं। इसी जरुरत पर फोकस करते हुए राइडर्स ग्रुप बुल्स ऑन व्हील्स की ओर से अनुकरणीय पहल की गई।
स्वयंसेवी संस्था अनुग्रह फाउंडेशन के सहयोग से राइडर्स ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच आयोजित शिविर में कुल 20 रक्तवीरों ने रक्तदान कर समाज और मानवता के लिए अपना योगदान सुनिश्चित किया। यह रक्तदान शिविर टीपीनगर स्थित कैलाश ऑटो एजेंसी में आयोजित किया गया। युवा व्यवसायी और इंजीनियर आलोक दिवाटे ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हमारा राइडर्स ग्रुप न केवल रोमांचक पर्यटन, रोमांचक राइड और राष्ट्रीय एकता के लिए पहल करता रहा है, मानवता और सामाजिक सरोकार के लिए भी तत्पर रहकर कार्य करने संकल्पित है। अपने इसी ध्येय को आगे बढ़ाते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए रुची दिखाई पर सीमित इंतजाम होने के चलते केवल 20 रक्तवीरों का रक्तदान किया गया, जिसे जरुरतमंद लोगों के लिए ब्लड बैंक को अर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकहित की गतिविधियों का क्रम बुल्स ऑन व्हील्स की ओर से आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…