Home राजनीति और निर्वाचन आज सुबह 11 बजे होगा TP नगर में कोरबा लोकसभा कांग्रेस कार्यालय... राजनीति और निर्वाचन आज सुबह 11 बजे होगा TP नगर में कोरबा लोकसभा कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ By Aakash Pandey - April 9, 2024 219 0 FacebookTelegramWhatsAppTwitterEmailPrintCopy URL कोरबा। हिन्दू नववर्ष व नवरात्रि के शुभ अवसर पर कोरबा लोकसभा कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर का शुभारंभ आज 9 अप्रैल को सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर कोरबा लोकसभा अंतर्गत जिला कांग्रेस कोरबा व कोरिया के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।