तीन परीक्षा केंद्रों में NEET यूजी रविवार 5 मई को, दोपहर डेढ़ बजे पहुंचना होगा सेंटर और दो बजे से शुरु होगी परीक्षा


कोरबा जिले में तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी नीट यूजी-2024 की परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से कोरबा जिले के लिए सिटी कॉर्डिनेटर नियुक्त कैलाश पंवार ने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि नेशनल टेस्ट एजेंसी की वेबसाइट में जारी गाइडलाइन का गंभीरता से अवलोकन करें। निर्धारित ड्रेसकोड का पालन करने के साथ ही प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और उसी के अनुरूप ही परीक्षार्थी तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। यह परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी, इसलिए सतर्कता बरतें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हों।

कोरबा(thevalleygraph.com)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, नई दिल्ली (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET (UG) 2024) कोरबा जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार 5 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी। इस परीक्षा में कोरबा अंचल एवं आसपास के क्षेत्र के 1751 पात्र परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के जिला को-ऑर्डिनेटर व दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको के प्राचार्य कैलाश पंवार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए जिले में कुल तीन केंद्र बनाए गए हैं। श्री पंवार ने बताया कि इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बालको और शहर में संचालित न्यू ईरा प्रोग्रेसिव स्कूल व सेंट जेवियर्स स्कूल कोरबा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर सुबह 11 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर ढेढ़ बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसलिए परीक्षार्थियों को समय का विशेष ध्यान रखने कहा गया है। कोरबा जिले में इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित थाना प्रभारियों से भी सक्रिय सहयोग का निवेदन किया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से कोरबा जिले के लिए सिटी कॉर्डिनेटर नियुक्त कैलाश पंवार ने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि नेशनल टेस्ट एजेंसी की वेबसाइट को देखकर ड्रेसकोड का पालन करने के साथ ही प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उसी के अनुरूप ही परीक्षार्थी तय समय से आएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी।

इन दस्तावेजों को अनिवार्य रुप से लेकर आएं

परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के पास कुछ अनिवार्य दस्तावेज होना जरुरी है। इनमें मुख्य रूप से नीट का फोटोयुक्त प्रवेश पत्र, एक पासपोर्ट आकार की अतिरिक्त फोटो, कोई भी एक वैध पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई भी आईडी लाना होगा। पीने के लिए पानी का एक पारदर्शी बाॅटल, एक हैंड सैनिटाइजर (50 एमएल की शीशी) लाने की अनुमति है।

इन चीजों को न लाएं, परीक्षा कक्ष में ही मिलेगी पेन

परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई लेखन सामग्री नहीं लानी है। कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूब इयर फोन, हेडफोन, कैलकुलेटर आदि नहीं लाना है। एटीम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पर्स आदि नहीं होना चाहिए। घड़ी या आभूषण पहनने से बचना चाहिए। खाने की कोई सामग्री, पेन पेंसिल परीक्षा कक्ष में नहीं लाना है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में ही पेन उपलब्ध करा दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *