जल्द ही इस क्षेत्र की बेटियों के लिए 12वीं के आगे की पढ़ाई होगी आसान, नया गर्ल्स कॉलेज खोलने उपलब्ध संभावनाओं का आंकलन शुरू

Share Now

सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो जल्द ही जिले में एक नया शासकीय गर्ल्स कॉलेज शुरू होगा। शासन ने जिला शिक्षा विभाग को सर्वे का प्रपोजल भेजा है। इसमें कहा गया है कि नगर पंचायत छुरी को केंद्र में रख आस पास के स्कूलों का सर्वे करने और वहां पढ़ने वाले हायर सेकंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स का आंकड़ा जुटाने कहा गया है। शाकीय EVPG कॉलेज कोरबा की प्राचार्य डॉ. साधना खरे ने बताया कि इस संबंध में मिले पत्र के परिपालन में एक टीम द्वारा नगर पंचायत छुरी में सर्वे भी किया जा चुका है। चुनाव के कारण प्रक्रिया थम सी गई थी, जिसमें अब तेजी आ रही है। शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जानकारी का निवेदन किया गया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा।

कोरबा(theValleygraph.com)। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) टीपी उपाध्याय ने कहा कि शासन के प्रस्ताव के तहत छुरीकला से 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल के दर्ज व उत्तीर्ण बच्चों के संबंध में जानकारी के लिए स्कूल के प्राचार्यों को पत्राचार किया गया है। उल्लेखनीय होगा कि कोरबा जिले में एक मात्र मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय संचालित है। जिले में एक और सरकारी गर्ल्स खोलने की तैयारी की का रही है। नगर पंचायत छुरीकला को चिन्हांकित किया गया है। जिला शिक्षा विभाग ने नगर पंचायत छुरीकला के 15 किलोमीटर के रेडियस में संचालित स्कूलों के विद्यार्थियों के संबंध में जानकारी जुटाने कहा गया है। इस सर्वे में आसपास के क्षेत्र के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों की दर्ज संख्या का डाटा, प्रस्तावित क्षेत्र के स्कूलों से बोर्ड परीक्षाएं पास करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या का आंकलन किया जाएगा।

कोरबा जिले में प्रतिवर्ष लगभग 15 हजार छात्र-छात्राएं 12वीं की परीक्षा देते हैं। इनमें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से नियमित, ओपन व स्वाध्यायी के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 10 हजार होती है। ऐसे में समझा जा सकता है कि 12वीं परीक्षा पास करने के बाद युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने कॉलेजों में एडमिशन के वक्त कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती होगी। जिले में 9 शासकीय सहित 18 महाविद्यालय संचालित हैं। सीट की कमी के कारण क्षेत्र के युवा पढ़ाई के लिए दूर का सफर तय करने मजबूर

हो रहे हैं।

पंडित मुकुटधर पांडेय कॉलेज सबसे करीब और आसपास 10 स्कूल हैं संचालित

वर्तमान में छुरी के सबसे नजदीकी उच्च शिक्षण संस्था के रूप में कटघोरा में शासकीय मुकुटधर पांडेय कॉलेज संचालित है। छुरी से 15 किलोमीटर के दायरे में शाकीय हायर सेकंडरी स्कूल छुरी, जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा छुरी, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जमनीपाली (सेजस), शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोपालपुर (सेजस), शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बलगीखार, विद्युत गृह हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 पश्चिम कोरबा, हसदेव हायर सेकंडरी स्कूल दर्री, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल छुरी, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल प्रगतिनगर, बीकन अंग्रेजी हायर सेकंडरी स्कूल दर्री आते हैं, जहां पढ़कर निकलने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छुरी का प्रस्तावित कन्या कॉलेज बेहतर विकल्प बनेगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

काॅलेजों में एडमिशन के लिए अब 30 सितंबर तक वक्त, इस अवसर का लाभ उठाकर अविलंब प्रवेश प्राप्त करें स्टूडेंट्स

महाविद्यालयों में अभी तक दाखिला नहीं ले पाए छात्र-छात्राओं को एक और अवसर प्रदान करते…

2 days ago

श्रद्धा-भक्ति के साथ विधि-विधान से की गई देवशिल्पी श्री विश्वकर्मा की पूजा, प्रयोगशाला में कंप्यूटरों का किया गया तिलक-वंदन और पुष्प अर्पण

देखिए वीडियो…,कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के कंप्यूटर साइंस व आईटी विभाग में किया गया आयोजन।…

2 days ago

EVPG-अग्रसेन काॅलेज के खेल प्रांगण में होगी फुटबाॅल और टेबल टेनिस की परिक्षेत्र स्तरीय स्पर्धा, जानिए क्या है शेड्यूल और किन दस्तावेजों को साथ लाना होगा

कोरबा(thevalleygraph.com)। शासकीय ईवीपीजी काॅलेज में 21 सितंबर को परिक्षेत्र स्तरीय फुटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन…

2 days ago

पैगम्बर मोहम्मद साहब के पैदाइश दिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर हुसैनी सेना कोरबा के द्वारा किया गया फल और चादर वितरण

कोरबा(thevalleygraph.com)। हुसैनी सेना कोरबा की ओर से 16 सितंबर दिन सोमवार मोहम्मद साहब के पैदाइश…

2 days ago

Inter College में कमला नेहरु काॅलेज की बैडमिंटन टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान, अब स्टेट टूर्नामेंट में करेंगे कोरबा का प्रतिनिधित्व

बीते दिनों जिले में आयोजित इंटर काॅलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट में कमला नेहरु महाविद्यालय के खिलाड़ियों…

2 days ago