जल्द ही इस क्षेत्र की बेटियों के लिए 12वीं के आगे की पढ़ाई होगी आसान, नया गर्ल्स कॉलेज खोलने उपलब्ध संभावनाओं का आंकलन शुरू

Share Now

सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो जल्द ही जिले में एक नया शासकीय गर्ल्स कॉलेज शुरू होगा। शासन ने जिला शिक्षा विभाग को सर्वे का प्रपोजल भेजा है। इसमें कहा गया है कि नगर पंचायत छुरी को केंद्र में रख आस पास के स्कूलों का सर्वे करने और वहां पढ़ने वाले हायर सेकंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स का आंकड़ा जुटाने कहा गया है। शाकीय EVPG कॉलेज कोरबा की प्राचार्य डॉ. साधना खरे ने बताया कि इस संबंध में मिले पत्र के परिपालन में एक टीम द्वारा नगर पंचायत छुरी में सर्वे भी किया जा चुका है। चुनाव के कारण प्रक्रिया थम सी गई थी, जिसमें अब तेजी आ रही है। शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जानकारी का निवेदन किया गया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा।

कोरबा(theValleygraph.com)। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) टीपी उपाध्याय ने कहा कि शासन के प्रस्ताव के तहत छुरीकला से 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल के दर्ज व उत्तीर्ण बच्चों के संबंध में जानकारी के लिए स्कूल के प्राचार्यों को पत्राचार किया गया है। उल्लेखनीय होगा कि कोरबा जिले में एक मात्र मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय संचालित है। जिले में एक और सरकारी गर्ल्स खोलने की तैयारी की का रही है। नगर पंचायत छुरीकला को चिन्हांकित किया गया है। जिला शिक्षा विभाग ने नगर पंचायत छुरीकला के 15 किलोमीटर के रेडियस में संचालित स्कूलों के विद्यार्थियों के संबंध में जानकारी जुटाने कहा गया है। इस सर्वे में आसपास के क्षेत्र के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों की दर्ज संख्या का डाटा, प्रस्तावित क्षेत्र के स्कूलों से बोर्ड परीक्षाएं पास करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या का आंकलन किया जाएगा।

कोरबा जिले में प्रतिवर्ष लगभग 15 हजार छात्र-छात्राएं 12वीं की परीक्षा देते हैं। इनमें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से नियमित, ओपन व स्वाध्यायी के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 10 हजार होती है। ऐसे में समझा जा सकता है कि 12वीं परीक्षा पास करने के बाद युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने कॉलेजों में एडमिशन के वक्त कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती होगी। जिले में 9 शासकीय सहित 18 महाविद्यालय संचालित हैं। सीट की कमी के कारण क्षेत्र के युवा पढ़ाई के लिए दूर का सफर तय करने मजबूर

हो रहे हैं।

पंडित मुकुटधर पांडेय कॉलेज सबसे करीब और आसपास 10 स्कूल हैं संचालित

वर्तमान में छुरी के सबसे नजदीकी उच्च शिक्षण संस्था के रूप में कटघोरा में शासकीय मुकुटधर पांडेय कॉलेज संचालित है। छुरी से 15 किलोमीटर के दायरे में शाकीय हायर सेकंडरी स्कूल छुरी, जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा छुरी, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जमनीपाली (सेजस), शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोपालपुर (सेजस), शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बलगीखार, विद्युत गृह हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 पश्चिम कोरबा, हसदेव हायर सेकंडरी स्कूल दर्री, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल छुरी, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल प्रगतिनगर, बीकन अंग्रेजी हायर सेकंडरी स्कूल दर्री आते हैं, जहां पढ़कर निकलने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छुरी का प्रस्तावित कन्या कॉलेज बेहतर विकल्प बनेगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

2 days ago