मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा किया गया मातृत्व दिवस पर सेवा भारती में यशोदा माताओं का सम्मान।
देवकी के गर्भ से प्रकट हुए नंदलाला यशोदा की गोद में पहुंच गए और इस लोक में अपनी लीलाओं से विश्व के तारणहार बने। सेवा भारती द्वारा संचालित मातृ छाया की माताएं भी कुछ यही भूमिका निभा रही हैं। जिस तरह मातृ छाया का पालना किसी अबोध में फर्क नहीं करता और रुदन करते प्रकट हुए शिशु को अपनी शरण में लेकर वात्सल्य से भरे मातृ छाया के आश्रय में किलकारियां भरने स्वच्छंद छोड़ देता है। इसी तरह यहां की माताएं उस आंगन में पोषित होने वाली नन्हे मेहमानों की बगिया की देखभाल मां यशोदा की तरह करती हैं। उन्हें अपनी गोद में उठाए ममता की अमृतमाई छांव प्रदान कर रहीं इन्हीं माताओं की निस्वार्थ और अथक सेवा को सलाम करते हुए मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सम्मानित किया गया।
कोरबा(theValleygraph.com)। जनहित एवं सामाजिक कार्यों की अग्रणी संस्था मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा कोरबा सेवा भारती द्वारा संचालित मातृ छाया में उपस्थित सभी माताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंच के साथियों को सेवा भारती द्वारा संचालित किए जा रहे सभी कार्यों से मातृ छाया के सहसचिव अभिषेक शर्मा ने अवगत करवाया। मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि मातृत्व दिवस का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की सभी शाखाओं में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दर्री जमनीपाली शाखा ने मातृत्व दिवस का कार्यक्रम मातृ छाया कोरबा में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मंच के पूर्व राष्टीय संयोजक नीरज अग्रवाल उपस्थित सभी बच्चो की देखभाल करने वाली यशोदा माताओं के सेवा कार्यों को सराहा ।प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल एवं शाखा अध्यक्ष पारस अग्रवाल ने मंच के कार्यों से उपस्थित सेवा भारती के पदाधिकारियों को अवगत कराया ।प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल ने सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे एक निस्वार्थ सेवा मोक्ष रथ की सराहना की। मातृत्व दिवस पर सभी यशोदा माताओं ने भी मंच को साधुवाद किया और खुशी जताते हुए कहा कि कोई ऐसी भी संस्था है, जो इस दिवस को इस प्रकार मनाती है। संस्था में मंच के साथी जय अग्रवाल का भी जन्मदिन सभी के बीच मनाया गया और केक काटा गया। इस अवसर पर मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक नीरज अग्रवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल, प्रांतीय सहसंयोजक विकास अग्रवाल, सदस्य जय अग्रवाल, सत्या सिंघानिया, मनीष अग्रवाल कोरबा शाखा से अध्यक्ष विकास मित्तल, सचिव दीपक अग्रवाल, सेवा भारती मातृ छाया से सहसचिव अभिषेक शर्मा एवं मयंक कुमार उपस्थित रहे।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…