अनजानी दुनिया से आए शिशुओं को अपनी ममतामयी गोद में शरण प्रदान कर वात्सल्य का अमृत बांट रही मातृ छाया के आंगन की यशोदा मैया

Share Now

मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा किया गया मातृत्व दिवस पर सेवा भारती में यशोदा माताओं का सम्मान।

देवकी के गर्भ से प्रकट हुए नंदलाला यशोदा की गोद में पहुंच गए और इस लोक में अपनी लीलाओं से विश्व के तारणहार बने। सेवा भारती द्वारा संचालित मातृ छाया की माताएं भी कुछ यही भूमिका निभा रही हैं। जिस तरह मातृ छाया का पालना किसी अबोध में फर्क नहीं करता और रुदन करते प्रकट हुए शिशु को अपनी शरण में लेकर वात्सल्य से भरे मातृ छाया के आश्रय में किलकारियां भरने स्वच्छंद छोड़ देता है। इसी तरह यहां की माताएं उस आंगन में पोषित होने वाली नन्हे मेहमानों की बगिया की देखभाल मां यशोदा की तरह करती हैं। उन्हें अपनी गोद में उठाए ममता की अमृतमाई छांव प्रदान कर रहीं इन्हीं माताओं की निस्वार्थ और अथक सेवा को सलाम करते हुए मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सम्मानित किया गया।

कोरबा(theValleygraph.com)। जनहित एवं सामाजिक कार्यों की अग्रणी संस्था मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा कोरबा सेवा भारती द्वारा संचालित मातृ छाया में उपस्थित सभी माताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंच के साथियों को सेवा भारती द्वारा संचालित किए जा रहे सभी कार्यों से मातृ छाया के सहसचिव अभिषेक शर्मा ने अवगत करवाया। मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि मातृत्व दिवस का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की सभी शाखाओं में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दर्री जमनीपाली शाखा ने मातृत्व दिवस का कार्यक्रम मातृ छाया कोरबा में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मंच के पूर्व राष्टीय संयोजक नीरज अग्रवाल उपस्थित सभी बच्चो की देखभाल करने वाली यशोदा माताओं के सेवा कार्यों को सराहा ।प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल एवं शाखा अध्यक्ष पारस अग्रवाल ने मंच के कार्यों से उपस्थित सेवा भारती के पदाधिकारियों को अवगत कराया ।प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल ने सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे एक निस्वार्थ सेवा मोक्ष रथ की सराहना की। मातृत्व दिवस पर सभी यशोदा माताओं ने भी मंच को साधुवाद किया और खुशी जताते हुए कहा कि कोई ऐसी भी संस्था है, जो इस दिवस को इस प्रकार मनाती है। संस्था में मंच के साथी जय अग्रवाल का भी जन्मदिन सभी के बीच मनाया गया और केक काटा गया। इस अवसर पर मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक नीरज अग्रवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल, प्रांतीय सहसंयोजक विकास अग्रवाल, सदस्य जय अग्रवाल, सत्या सिंघानिया, मनीष अग्रवाल कोरबा शाखा से अध्यक्ष विकास मित्तल, सचिव दीपक अग्रवाल, सेवा भारती मातृ छाया से सहसचिव अभिषेक शर्मा एवं मयंक कुमार उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

8 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago