Home राजनीति और निर्वाचन अभिनेत्री से नेत्री बनी मंडी सांसद कंगना रनौत पर चंडीगढ़ में CISF...

अभिनेत्री से नेत्री बनी मंडी सांसद कंगना रनौत पर चंडीगढ़ में CISF जवान ने जड़ा थप्पड़

204
0
Oplus_0

दिल्ली(theValleygraph.com)। अभिनेत्री से राजनेता और सांसद बनीं बेबाक अदाकारा कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी ब्रेकिंग सामने आ रही है। खबर है कि मंडी सांसद कंगना को चंडीगढ़ में CISF की एक जवान ने थप्पड़ मारा है। बताया जा रहा है कि यह घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट में उस वक्त की है, जब कंगना फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट की जांच प्रक्रिया से गुजर रही थीं।

अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए कंगना रनौत हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में कंगना रनौत को लेकर गुरुवार की सुबह बड़ी खबर सामने आई। सूत्र के अनुसार, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को सिक्योरिटी जांच के दौरान CISF के गार्ड ने थप्पड़ मारा है। जानकारी के अनुसार, शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर सांसद कंगना रनौत के साथ सीआईएसएफ की महिला जवान की ओर से अभद्र व्यवहार किया गया। सूत्रों की मानें तो नौबत हाथापाई तक पहुंचे और कंगना पर हाथ उठाने की भी कोशिश की गई।

https://x.com/ANI/status/1798696059956559974 

उल्लेखनीय होगा कि दोपहर के समय कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए विस्तारा की फ्लाइट के लिए जा रही थी। उस समय उनकी चेकिंग की जारी थी उसे समय महिला सीआईएसएफ जवान ने हाथ उठाया। सूत्रों की माने तो, उसने कहा कि किसान आंदोलन के विरोध में ऐसा किया है। कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार थीं। वहीं, 4 जून को चुनाव को चुनाव के नतीजों में कंगना रनौत को भारी बहुमत से जीत मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here