विभिन्न विभागों के 79 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान-इसी प्रकार निर्वाचन शाखा के निर्वाचन पर्यवेक्षक दीनदयाल भारद्वाज, सहायक प्रोग्रामर शीतल अग्रवाल, सहायक ग्रेड-02 प्रशांत दत्ता, रामनिवास साहू, शेख रिजवान, सहायक ग्रेड-3 दु्रपद चन्द्र, राजेश शुक्ला, प्रशांत देवांगन, डाटा एंट्री ऑपरेटर मित्रेश शर्मा, भृत्य पिताम्बर पटेल, प्यारेलाल कंवर, फूलसिंह कंवर, चमरू राठिया, खेमराज कंवर, नंदनी सौसेरा, मनोज तंबोली, विनोद यादव, ननकीराम साहू शामिल हैं। रामपुर विधानसभा के लिए नियोजित डाटा एंट्री ऑपरेटर भूपेन्द्र कुमार पोर्ते, सहायक ग्रेड-2 राजकुमार कंवर, विधानसभा कोरबा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश कुमार देवांगन, भृत्य शिवमंगल साहू, कटघोरा विधानसभा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर गोपाल प्रसाद आदित्य, पाली-तानाखार विधानसभा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोहर लाल सोरठे, श्रीमती अश्वनी किरण को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। स्वीप गतिविधि एवं निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक चिराग ठक्कर, वेबकास्टिंग हेतु सिद्धार्थ असाटी, निर्वाचन संबंधी आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु स्टेनो राजेन्द्र वैष्णव, भृत्य भगवती प्रसाद पाटले, शिकायत सेल में नियोजित डाटा एंट्री ऑपरेटर संजय राजवाड़े, सहायक ग्रेड-3 अनिल विश्वकर्मा, एमसीसी शाखा से गोरेलाल पैंकरा, नवीन कुमार यादव, सामान्य प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल, अमन कुमार राम, व्यय लेखा शाखा के लेखापाल विजय कुमार साहू, रामायण सिंह कंवर को सम्मानित किया गया।सतानंद जांगड़े समेत अनेक कर्मियों को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्रप्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अन्य कर्मचारियों में अरविन्द प्रजापति, सतानंद जांगड़े, विकास कुमार कौशिक, पुरूषोत्तम प्रसाद साहू, संजू कुमार पाटले, प्रशांत कुमार पैंकरा, सुजीत कुमार पाटले, अरूणेन्द्र मिश्रा, जगजीत सिंह, मनोज साहू, नरेन्द्र कुमार मिरी, योगेश कुमार राठौर, सुश्री शिखा ठाकुर, परमेश्वर साहू, विमल कुमार भगत, कमलेश जायसवाल, पुष्पेन्द्र कुमार, अजय अनंत, अनिल रात्रे, जागेश्वर यादव, तिजाउ राम राजपूत, मुकुन्द राम, रामायण श्रीवास, मनोहर लाल कैवर्त, दादूलाल पटेल, जीवन लाल कर्ष, परवीन बेगम, किरण तिवारी, वीना महतो, उर्मिला प्रिया पाटले, सनियारो लकड़ा, अन्नुपूर्णिमा कंवर, हेमलता राठौर, रेखा चैहान, आल्मा कुजुर, वंदना सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर दिनेश नाग, अनुपम तिवारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…