गांव के मुकाबले शहरी इलाकों में मानसून अधिक मेहरबान, कोरबा-दर्री और दीपका में झमाझम बरस रही इंद्रदेव की कृपा, एक जून से अब तक अजगरबहार में सबसे कम बारिश

Share Now

theValleygraph.com

इस बार वर्षा सीजन में इंद्रदेव की कृपादृष्टि गांवों के मुकाबले शहरी इलाकों में अधिक नजर आ रही है। कोरबा-दर्री और दीपका जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में मानसून इस कदर मेहरबान है कि सुबह से शाम तक झमाझम बौछारें पड़ रहीं हैं। एक जून से लेकर अब तक यानि एक जुलाई तक की स्थिति में कोरबा शहर में 333.0, दीपका में 316 और दर्री तहसील में सर्वाधिक 336.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। उधर वनांचल क्षेत्र अजगरबहार में अपेक्षाकृत कम वर्षा हो रही है, जहां इस एक माह की अवधि में सबसे कम 105 मिलीमीटर बारिश हो सकी है।


कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले में एक जून से लेकर अब तक कुल 2546.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सभी 12 तहसीलों समेत सोमवार एक जुलाई को ही 770.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। बीते दस वर्षों के आधार पर एक जून से आज तक की बारिश पर गौर करें तो 194 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। जिले की औसत वर्षा 1332.3 मिलीमीटर है, जिसके विपरीत एक जून से एक जुलाई 2024 तक की स्थिति में औसत 109.4 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। यानि 15 हजार 987.4 मिलीमीटर की कुल औसत वर्षा के विपरीत इस सीजन अब तक 2546.7 मिलीमीटर वर्षा हो सकी है।
तहसील के अनुसार देखें तो अजगरबहार में सोमवार को 45.0, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 105.0 मिलीमीटर, कोरबा में सोमवार को 106.0, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 333.0, भैसमा में सोमवार को 60.3 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 185.4 मिलीमीटर, करतला में सोमवार को 60.3 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 171.0 मिलीमीटर, बरपाली में सोमवार को 37.2 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 151.0 मिलीमीटर, कटघोरा में सोमवार को 85.4 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 163.6 मिलीमीटर, दीपका में सोमवार को 51.6 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 316.0 मिलीमीटर, दर्री में सोमवार को 114.0 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 336.4 मिलीमीटर, पाली में सोमवार को 111.0 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 260.0 मिलीमीटर, हरदीबाजार में सोमवार को 38.6 मिलमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 177.3 मिलीमीटर, पोड़ी-उपरोड़ी में सोमवार को 40.0 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 141.4 मिलीमीटर, पसान में सोमवार को सबसे कम 21.2 मिलीमीटर वर्षा और 1 जून 2024 से आज तक की स्थिति में 206.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


Oplus_0

सोमवार एक जुलाई को सभी 12 तहसीलों समेत पूरे कोरबा जिले में कुल 770.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। एक जून से लेकर एक जुलाई 2024 तक की स्थिति में जिले में 2546.7 मिलीमीटर, विगत दस वर्षों के आंकड़ों के आधार पर एक जून 2024 से अब तक 2328.1 मिलीमीटर समेत कुल आज तक की वर्षा का औसत वर्षा से प्रतिशत 109.4 है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

40 minutes ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago