तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों से मंगाया सैंपल, आपका बनाया लोगो चुना गया तो मिलेगा 5 हजार रुपए का पुरस्कार
रायपुर(thevalleygraph.com)। विधानसभा चुनाव सिर पर है और अब छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग अपना प्रतीक चिन्ह यानी लोगो बदलने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि आयोग का नया लोगो कोई और नहीं बल्कि इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स डिजाइन करेंगे। अगर आप एक तकनीकी छात्र हैं तो कोशिश कर सकते हैं। अगर आपका बनाया लोगो चुन लिया गया तो बदले में 5 हजार रुपए पुरस्कार जीत सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए राज्य भर के टेक्निकल एजुकेशन संस्थाओं और इंजीनियरिंग महाविद्यालयों को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट्स से नया लोगो बनाने के लिए कहा है। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के डिजाइन किए गए सैंपल का विभिन्न पैमानों के अनुरूप आंकलन करते हुए चयन किया जाएगा। प्रतीक चिन्ह बनाने और उसका सैंपल का चयन पहले संस्थान स्तर पर होगा। इसके बाद संबंधित शैक्षणिक संस्थान प्रमुख चयनित प्रतीक चिन्ह को निर्वाचन आयोग को भेजेंगे, जिसका स्टेट लेवल पर सिलेक्शन किया जाएगा। इनमें से विशिष्ट लोगो का आयोग के अफसर और सिलेक्शन कमेटी चयन करेंगे। सर्वश्रेष्ठ लोगो बनाने वाले स्टूडेंट्स को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। नया लोगो बनाने के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों को आयोग ने पत्र जारी किया है।
पहले कॉलेज तय करेंगे अपने स्टूडेंट्स में बेस्ट लोगो
प्रथम लेवल पर सबसे पहले कॉलेज या तकनीकी शिक्षा संस्थान ही अपने स्टूडेंट्स में से बेस्ट लोगो का निर्णय करेंगे और उसके बाद यह लोगो प्रतिस्पर्धा की अगली कड़ी में शामिल हो सकेगा। स्टूडेंट्स को आयोग ने लोगो को बदलने की योजना के बारे में भी बताया है। आयोग ने प्रदेश के आईआईटी, एनआइटी, ट्रिपल आईटी, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा कॉलेज, आईटीआई के अलावा डिग्री कॉलेज स्टूडेंट्स के बनाए गए लोगो को कॉलेज स्तर पर सिलेक्ट करने के लिए कहा है।
कोशिश से पहले इन पैमानों को समझ लें तो बेहतर होगा
प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए आयोग ने कुछ सख्त नियम और शर्तें भी रखी हैं। इससे पहले कि आप अपना नया लोगो तैयार करने में जुट जाएं, उन्हें जान लेना आपके लिए जरूरी होगा। नया लोगो बनाने के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों को आयोग ने पत्र जारी किया है। आयोग ने प्रतीक चिन्ह का सैंपल तैयार करने के लिए कॉपीराइट एक्ट को ध्यान में रखने कहा है। नियम के अनुसार प्रविष्टियां सॉफ्ट कॉपी में आयोग के ईमेल पर भेजना होगा। हार्ड कॉपी नहीं लिए जाएंगे। इसके साथ ही भेजने वाले स्टूडेंट द्वारा खुद की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में प्रस्तुत करना जरूरी है। आयोग ने आवेदन का नमूना अपने वेबसाइट पर जारी किया है।
कोरबा। लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा पहुंचकर महिला आयोग की…
उद्योग मंत्री ने दी चार वार्डो में 1 करोड़ 4 लाख के विकास कार्यों की…
पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,…
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…