साहसी सिपाही ने निभाया रक्षक का धर्म, ग्रामीण को तेज धार में बहता देख उफनती नदी में लगा दी छलांग और 500 मीटर तैरकर बचाई जिंदगी

Share Now

पुलिस की वर्दी ही कुछ ऐसी होती है, किसे एक बार किसी ने पहन ली, तो फिर आंधी आए या तूफान, उसे अपनी ड्यूटी से डिगा नहीं सकता। बीते दिनों एक ऐसी ही मिसाल पेश हुई, जब मछली पकड़ने नदी में उतरा एक ग्रामीण तेज धारा में फंस गया। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बचाव की कवायद शुरू ही की थी कि बिना गहराई मापे उसे बचाने दूसरा भी कूद पड़ा। पर अब दो लोगों का जीवन खतरे में था। पहला बह चुका था और दूसरे को डूबने से बचाने एक एक पल कीमती था। मौके की नजाकत और खुद की काबिलियत पर भरोसा करते हुए एक सिपाही ने साहस दिखाया। उसने बिना देर उफनती नदी में छलांग लगा दी। अपनी जान की फिक्र न करते हुए तेज लहरों के बीच तैरकर ग्रामीण को बाहर निकाला और उसकी जान बच गई।

कोरबा। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। यही दशा खोलार नाले की भी है। इस नदी पमें नी का जलस्तर बढ़ने के बाद भी कुछ लोग लापरवाही से नहीं चूकते। इन्हीं में एक बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी के तेंदूकोना बस्ती निवासी 61 साल के बुजुर्ग शंकर सिंह कंवर भी है। वह सोमवार 1 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे खोलार नदी पहुंचा था। जहां मछली पकड़ने जाल बिछाकर वह घर लौट आया। घर में काम करने के बाद शंकर सिंह सुबह करीब 8 बजे फिर नदी पहुंच गया। एक ट्यूब में बैठकर जाल से मछली पकड़ने लगा। मौसम बदलने के साथ खोलार का जलस्तर भी अचानक बढ़ने लगा और शंकर बहने लगा। नदी के आसपास कई ग्रामीण उपस्थित थे पर खतरनाक लहरों से लड़ने की हिम्मत दिखाना तो दूर कोई पानी में उतरने को भी तैयार न हुआ। किसी यह खबर आपात नंबर डायल 112 पर दे दी। जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही शुरू करते हुए बांकीमोंगरा पुलिस थाना से एक टीम मौके पर भेजी गई। दूसरी ओर कंट्रोल रूम से आपात स्थिति से निपटने में माहिर होम गार्ड की प्रशिक्षित टीम को भी सूचित किया गया। दोनों टीमें मौके पर पहुंची। नदी में डूबे शंकर सिंह की खोजबीन के लिए तैयारी चल ही रही थी, कि गांव का ही राजेश कुमार यादव नशे में पहुंचा और शंकर सिंह की खोज की बात कहते हुए एकाएक कपड़े उतारकर नदी में कूद गया।

सिपाही रोहित ने 500 मीटर तैरकर राजेश को पकड़ा और तभी चीखने लगा डैम का गेट खुलने का सायरन 

पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण राजेश भी बहने लगा। इस दशा को देख वहां मौजूद बांकीमोंगरा Police Station के सिपाही रोहित प्रताप सिंह ने नदी में उसके पीछे छलांग लगा दी। तेज बहाव में तैरते हुए करीब 500 मीटर दूर पहुंचकर उन्होंने राजेश कुमार को पकड़ लिया। नदी से बाहर निकाला जाता उससे पहले ज्यादा भराव के चलते 8 सौ मीटर दूर स्थित डैम के गेट खोलने का सायरन बज गया। इससे ग्रामीण व सिपाही दोनों की जिंदगी खतरे में घिर गई। तब कुछ ग्रामीणों ने बाइक में डैम के गेट के पास पहुंचकर कर्मचारी को जानकारी दी और गेट बंद कराया गया। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सिपाही रोहित प्रताप सिंह ने राजेश को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला और शंकर की खोजबीन जारी है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

1 day ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

2 days ago