रायपुर(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर और जगदलपुर को स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिल किया गया है। इसी प्रकार जशपुर के “मयाली बगीचा” के विकास के लिए “चुनौती आधारित गंतव्य विकास” उप-योजना में और सूरजपुर के कुदरगढ़ मंदिर के कायाकल्प के लिए “प्रसाद” योजना में शामिल किया गया है। मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने राज्य के धार्मिक स्थलों के चयन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार जताया है।