Home छत्तीसगढ़ भाई साहब ये कोई दलदल नहीं, बल्कि एनएचएआई की सड़क है, आप...

भाई साहब ये कोई दलदल नहीं, बल्कि एनएचएआई की सड़क है, आप भी देखिए राहगीरों के लिए आफत का नेशनल हाइवे…देखिए वीडियो

282
0
Oplus_131072

कोरबा(thevalleygraph.com)। तस्वीर में दिखाई दे रहा यह दृश्य किसी कीचड़ से भरे तालाब तालाब का नहीं, बल्कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़क का है, जो फिलहाल एक दलदल में तब्दील नजर आ रहा है। कोरबा से चांपा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी में बरपाली चौक पर मुख्य मार्ग के इस हाल से क्षेत्र के सैकड़ों लोग हर रोज जूझने विवश किए जा रहे हैं। सड़क निर्माण में देरी के कारण मार्ग में चलने वाले यात्रियों को धूप निकलने पर जहां राखड़ और धूल की समस्या का सामना करना पड़ता है तो इन दिनों बारिश के मौसम में इस तरह भारी कीचड़ से गुजरकर लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। ज्यादा दिक्कत रात के वक्त अंधेरी सड़क में होती है। आलम यह है कि लोगों को फिसलकर गिरने और दुर्घटना का शिकार होने के डर के साथ यह चैराहा पार करना पड़ता है। खासकर स्कूल-काॅलेज के बच्चे और आम राहगीर भी आए दिन इस डर से गुजरते हुए सड़क पार करते हैं या आना-जाना करते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण चाम्पा से कोरबा के बीच पड़ने वाले गांव के मुख्य चैंक के पास की ही सड़क नहीं बन पाई है। जिसके कारण आम जनता काफी परेशान है। लोगों को प्रशासनिक निष्क्रियता का हर्जाना अपनी जान जोखिम में डालकर चुकाना पड़ रहा है। सड़क किनारे के व्यापारियों का कहना है कि अरसे से काम अधूरा होने से उनका पूरा व्यापार प्रभावित हो रहा है और भारी नुकसान सहना पड़ रहा है। विदित हो कि इस सड़क के निर्माण के प्रथम चरण में चाम्पा से कोरबा के मध्य 38.2 किलोमीटर का कार्य किया जा रहा है।

उल्लेखनीय होगा कि कोरबा से चाम्पा के मध्य निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी के फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। कई स्थानों पर अभी भी निर्माण अधूरा होने के कारण इस रास्ते से गुजरने वाले खासकर छोटे-बड़े वाहनों के चालकों और ग्रामवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में अब पूरी बरसात भर समस्या इसी तरह बनी रहेगी, जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। पर समस्या को दूर करना तो दूर, किसी प्रकार के राहत की पहल की बजाय एनएचएआई या शासन-प्रशासन लोगों की दिक्कत को झांकने के लिए भी तैयार नहीं दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here