छत्तीसगढ़

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Share Now

कोरबा। जिले की पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नेहा वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना बांगो के अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 331(4), 309(4), 310 (2) बीएनएस में सफलता हासिल की है प्रकरण में 31 अगस्त को प्रार्थी जयेश मिश्रा पिता राजेश मिश्रा (उम्र 29 वर्ष) साकिन रानीरोड कोरबा का 31.08.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि यह ठेकेदारी का काम करता है, इसकी कंपनी बीपी मिश्रा एण्ड कंपनी के द्वारा ग्राम पचरा ताननदी में एनीकट निर्माण का काम चल रहा है, वहीं कैम्प भी बना है। कैंप में 2 पोकलेन, 1 हाईवा, 350 नग लोहे का प्लेट, 3 नग वाईब्रेटर, 5 नग 5 एचपी का पानी पंप, 1 जनरेटर, 6 टन छड़, 20 लोहे का लाईप, एंगल, 4 नग बैटरा एवं अन्य निर्माण सामाग्री रखी ह तथा दो रूम स्टाफ एवं चौकीदार के लिये बनाये हैं, जिसमें सुपरवाईजर विजय साहू और चौकीदार हेमंत कुमार तंवर दोनो अलग अलग कमरे में सोते हैं, दिनांक 31.08.2024 के रात्रि करीबन 03:30 बजे इसे मोबाईल फोन से जानकारी हुआ कि 3 अज्ञात नाकाबपोश कैम्प में घुसकर चौकीदार हेमंत कुमार और सुपरवाईजर विजय साहू का हाथ बांध दिये हैं और कमरे में रखा 4 नग बैटरी, 2 पानी पंप एवं 80 नग लोहा प्लेट चोरी कर ले गये हैं, घटना रात्रि 12-02 बजे के बीच में करना बताया तीनो टीर्श, बरमूड़ा पहने थे कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान मुखबीर माकुर को तैनात किया गया था, जो मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कटघोरा के रहने वाले कुछ आरोपियों के साथ एक राय होकर ग्राम पचरा तान नदी में निर्माणाधीन एनीकट के पास बने हुये मकान में रखे 4 बैटरा, 2 पानी पंप, लोहे का सेटिंग प्लेट तथा विजय साहू के रूम के गद्दा के नीचे से पर्स में रखे 14,000/- रूपये को चोरी किये हैं जिसे दो पिकप में राजू मरकाम, रविन्द्र आचार्य, आयुष, सूरज, अभिषेक सारथी एवं विधि से संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर पिकप में लोडकर ले गये हैं। आरोपी राहुल मरकाम, राजू मरकाम, रविन्द्र आचार्य, आयुष, सूरज एवं अपचारी बालक ये सभी घटना स्थल में मोटर सायकल से गये थे सामान चोरी करने के पश्चात अभिषेक सारथी, राहुल मरकाम दोनो पिकप में सामान लोड कर बिलासपुर कबाड़ी के पास बेच दिये हैं, आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन सीजी 12 बीई 9104, मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 12 बीई 0993 तथा नगदी रकम 4700/- रूपये को मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त किया गया है। आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। उक्त मामले के निराकरण करने में सउनि ओमप्रकाश परिहार, सउनि गिलेटबीन कुमार, प्र.आरक्षक शिव शंकर सिंह आरक्षक अशोक खरे, जय प्रकाश यादव, गजेन्द्र पाल सिंह, अभिषेक पाण्डेय, अनिल पोर्ते, एवं सायबर टीम कोरबा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

8 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

11 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

11 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

11 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago