वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन बालको नगर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के 18वां स्थापना दिवस के अवसर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिस समाज में बुजुर्गों का होता है, उस समाज के मान सम्मान, में सदैव तरक्की होती है। श्री देवांगन ने भवन के लिए 10 लाख और 4 एसी व 2 टीवी प्रदाय करने की घोषणा की।
कोरबा। जिस समाज में बुजुर्गों का मान सम्मान होता है, वही समाज तरक्की करता है। इनके प्रति आदर भाव जगा कर हम अपनी सभ्यता और संस्कृति का संरक्षण कर सकते हैं। बुजुर्गों का सम्मान ही हमारी संस्कृति का परिचायक है। आज बच्चों के लिए पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं। दादा-दादी व नाना-नानी बच्चों में संस्कार की सीख देते हैं। उक्त बातें वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने बालको नगर स्थित अनुभव भवन में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के 18 वा स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से कही।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें। युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की ये बहुत खुशी की बात है कि समिति के माध्यम से आप सभी सेवानिवृत्त के बाद भी एक दूसरे से इतने साल से जुड़े हुए हैं। एक दूसरे के सुख और दुःख में भागीदार बने हुए हैं। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने समिति के बुजुर्ग सदस्यों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, बालको मंडल अध्यक्ष शिव बालक तोमर, अर्चना रूनिझा के साथ साथ समिति के अध्यक्ष केएन सेठ, महासचिव पीएल सोनी, कोषाध्यक्ष डीएस बनाफर, संगठन सचिव श्री लच्छी राम , वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी सोनी, एसएस जगत, एनके शर्मा, हरि गोविंद ताम्रकार, एलआर साहू, सिंगारा सिंह, गौरांग शाह, राजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
मंत्री लखनलाल देवांगन ने भवन का किया लोकार्पण, अतिरिक्त भवन के लिए 10 लाख की घोषणा
इस अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने समिति के अनुभव भवन में बने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। समिति की मांग पर भवन के ऊपरी तल पर अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही 4 एयर कंडीशनर और 2 टीवी प्रदाय की भी घोषणा की।
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं। यह दिवस हम इसलिए मनाते हैं,…
पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन उपासकों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा…
कोरबा(theValleygraph.com)। कोसाबाड़ी प्रधान डाकघर के पीछे स्थित कोरबा स्पाइन एंड जॉइंट सेंटर ने अपनी नई…
कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी से एक शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि…
प्रदेश सरकार ने निर्णय लेते हुए सरकारी कॉलेजों में कार्यरत 131प्राध्यापकों को पदोन्नत कर प्राचार्य…
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 'Z+' (Z Plus) श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। आज जिले…