कोरबा

कोरबा डिस्ट्रीक्ट साउण्ड एंड लाईट ओनर ऐसोसिएशन ने कहा: “डीजे संचालकों में जब्ती का भय” मांग नहीं हुई पूरी तो साउंड व डीजे व्यापार का करेंगे बहिष्कार…

Share Now

कोरबा डिस्ट्रीक्ट साउण्ड एंड लाईट ओनर ऐसोसिएशन, के पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को कोरबा प्रेस क्लब में प्रेस ली गई। उन्होंने बताया कि इस प्रेस वार्ता का एक अहम कारण है। प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तार यंत्रों पर जो रोक लगाया जा रहा है, उसमें कुछ भ्रांतियां हैं, उन्हें आम जानता और प्रशासन तक पहुंचाना ही इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य है।


एसोसिएशन के अनुसार प्रशासन के दिये गाइडलाइन जो इस प्रकार है…

1.रात्रि 10 बजे से सुबह 6:00 बजे तक तक मोबाइल डीजे पूर्ण प्रतिबंध

2. डीजे किसी भी संवेदन शील जगह जैसे स्कूल कॉलेज अस्पताल वृद्धाश्रम और कोई भी सरकारी दफ्तर के सामने से नहीं जाएगी या उस अगह में साउंड पूर्ण प्रतिबंध रहेगी

3. साउंड एक मानक छमता में चलेगी जो माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसार 75 से 100 dba रहेगी

माननीय प्रशासन की इन सारी गाइडलाइन को हम सभी व्यापारी ससम्मान पूर्वक मानते हैं पर कुछ भ्रांति हैं या हमारी निवेदन है जो इस प्रकार है।

1. सबसे पहले की कलेक्ट्रेड में मीटिंग लेने के बाद जिसमें हमको दिशा निर्देश दिया गया उसके बाद सभी थाना छेत्रों से डीजे संचालकों के पास फोन आ रहे हैं और उनसे उनके समान के बारे में वो समान कहा रखते हैं वो किस गाड़ी में समान ले आते हैं ये सब पूछा जा रहा है इससे डीजे व्यापारी में भय व्याप्त है क्योंकि विगत वर्ष पुलिश प्रशासन द्वारा घर में रखे सामान को जो रोड में चल भी नहीं रहा था उठा के ले गये और जबरजस्ती अपित बनाया गया था जो सरासर गलत है वही बात फिर सामने आ रही है कि प्रशासन अभी पूजा विश्रजन के समय कुछ नहीं करेगी परंतु दो दिन बाद वा चार दिन बाद फिर वही रवैया अपना के घर से सामान उठाएगी तो हमारी इतनी मांग है कि वो अभी से अपना व्यापार बंद कर देते है अगर हमारा व्यापार आपराधिक या असामाजिक है तो इसका हम बहिष्कार करते हैं।

2. अगर प्रशासन को डीजे जप्त कार्यवाही करना है तो रोड में तत्काल करें और इसमें पूजा समिति के ऊपर भी कार्यवाही हो चार दिन बाद घर से सामान ना उठाएँ

3. प्रशासन नशा मुक्ति अभियान नशा करने वाले के चलाती है नशा बेचने वालों के ऊपर नहीं तो यहाँ फिर कार्यवाही डीजे वालों के ऊपर क्यों. किसी राजनैतिक या धनाड्या वग्र के कार्यक्रम में साउंड को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होती पाली महोत्सव में कौन सा साउंड लगा था जो प्रशासनिक नियमों में चल रहा था वो तो पुरानी बात अभी कटघोरा में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है वहाँ तो आप देख लीजिए क्या साउंड लगा है या क्या लगेगा क्या वहाँ कार्यवाही होगी या सिर्फ़ गरीब टपके के लोगों को टारगेट किया जाएगा प्रशासन जवाब दें

4. साउंड की मानक छमता किसी साउंड इंजीनियर से चैक करायें ऐसे किसी व्यक्ति से ना करायें जिन्हें साउंड की नालेज या जानकारी ही ना हो डिसीबल चेक करने की बॉक्स और साउंड मीटर की एक निश्चित दूरी होती है उसका पालन करें।

प्रेस वार्ता के दौरान डिस्ट्रिक्ट साउंड एंड लाइट ओनर एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष श्याम सिंह, उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, सचिव सुनील चौहान, कोषाध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अन्नू कर्ष समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने कहा कि हम प्रशासन से और आम जानता से यही प्रथना करते हैं कि अगर इसके बाद भी साउंड या डीजे व्यापार हुस आम जन की इतनी ही नुकसानी हो रही है हम इस व्यापार का यही से बहिष्कार करते हैं और और प्रशाशन के इस मुहिम में हम उनका साथ देते हैं ससम्मान डिस्ट्रिक्ट साउंड एंड लाइट एसोसिएशन कोरबा और अगर आपको लगता है कि हम आपकी खुशियों में शामिल होकर आपकी खुशियों को हर्षोल्लास में मनाने में आपके साथ देते हैं तो कृपया हमारा साथ दें प्रशासन 4 दिये गाइड लाइन का पालन किया जायेगा बस यही आप सभी से विनती है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

देश को प्रेरित करती रहेंगी बाबा साहेब की प्रेरणादायक जीवन यात्रा व उनके संघर्ष की गाथाएं : पार्षद नरेंद्र देवांगन

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश गाड़ा समाज विकास समिति, कोरबा द्वारा बालको स्थित चौहान समाज सामुदायिक भवन…

9 hours ago

हम सभी संविधान का पालन कर देश की एकता-अखंडता को मजबूत बना सकते हैं : श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन

संविधान रहेगा तो हम सभी रहेंगे, संविधान से ही देश चल रहा है। हम सभी…

9 hours ago

आंगनबाड़ी बलगीखार-2 में मनाया पोषण पखवाड़ा, कुपोषण से मुक्त हो सुपोषण की ओर बढ़ने किया जागरूक

कोरबा। आंगनबाड़ी केंद्र बलगीखार-2 में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं एवं बच्चों…

23 hours ago

संत कबीर जी का मानना था कि ईश्वर का निवास किसी मूर्ति में नहीं बल्कि हमारे हृदय में होता है : सोनी कुमारी

संत कबीर आश्रम में एक दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य…

23 hours ago

CMA किकबॉक्सिंग एकेडमी में क्रीड़ा भारती ने किया खिलाड़ियों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

शनिवार को lCMA किकबॉक्सिंग एकेडमी में खिलाड़ियों के बीच मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव और…

2 days ago

डरा धमका कर मामा-भांजा ने किया दुष्कर्म, फिर घर आकर पीड़िता और परिवार को भी धमकाया, गिरफ्तार

नाबालिक को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।…

2 days ago