छत्तीसगढ़

हाथ में मशाल थामें सड़क पर उतरे कर्मचारी-अधिकारी, कहा- हमारी मांगें और अपना वादा पूरा करे सरकार, नहीं तो आज रैली निकाली है…आगे छुट्टी लेकर धरने पर बैठेंगे लाखों कर्मी

Share Now

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा के बैनर तले गुरुवार को शासकीय कर्मियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर शहर में मशाल रैली निकाली। इसके बाद जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। कर्मियों का कहना है कि अपने वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ की सरकार हमारी मांगों को पूरा करे। अगर सरकार संजीदा न हुई तो आज सिर्फ रैली निकाली गई है। आगे प्रदेश प्रदेश भर के लाखों कर्मी सामूहिक छुट्टी लेकर धरने पर बैठ जाएंगे।


कोरबा/रायपुर(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा ने प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को जिले के सैकड़ों कर्मचारी- अधिकारियों ने यह मशाल रैली निकाली, लंबित डी ए सहित चार सूत्रीय मांगों पर निकाली थी। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा के विपिन यादव ने बताया कि भाजपा सरकार ने चुनावी वर्षों में अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के विश्वास पर कर्मचारियों की मांगों को जगह दी थी। पर उन मांगों को आज तक उन्हें पूरा नहीं किया गया। उन्ही मांगों को पूरा करवाने और कर्मचारी हित में कार्य कराने के लिए मशाल रैली का आयोजन किया गया। जिस पर ब्लॉक व जिला मुख्यालय में चार सूत्रीय मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा।


फेडरेशन के संयोजक के. आर. डहरिया ने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगे (1) केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित डीए-एरियर्स, (2) चार सूत्रीय वेतनमान, (3) केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, (4) 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अर्जित अवकाश नगदीकरण को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा के जे.पी.खरे, तरुण राठौर, एस एन शिव, ओम प्रकाश बघेल, विपिन यादव ने संयुक्त रूप से बयान जारी किया कि अगर सरकार हमारी इन चार सूत्रीय मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम 27 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को प्रदेश के लाखों कर्मचारी अधिकारी के साथ जिले में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर ब्लॉक व जिला मुख्यालय में धरने पर बैठेंगे।


फेडरेशन कोरबा ने जिले के विभिन्न संगठनों को शासन के वादाखिलाफी के खिलाफ आपसी एकता बनाए रखने का आह्वान किया व आज की मशाल रैली के सफल आयोजन के लिए जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस मशाल रैली में के आर डहरिया, जेपी खरे, तरुण राठौर, एस एन शिव, ओम प्रकाश बघेल, विपिन यादव, तरुण वैष्णव, नित्यानंद यादव, कृति लहरे, नोहर चंद्र, सर्वेश सोनी, मानसिंह रठिया, विनोद सांडे, रामू पांडे, करपे मैडम, आर डी केशकर, पी पी एस राठौर, विनय शुक्ला, जय राठौर, रणजीत भारद्वाज, बीआर यादव, संजय चंद्रा, अभिषेक तिवारी, बाल गोविंद श्रीवास, अखिलेश साहू, मनोज लहरे, संतोष थवाईत, संतोष कर्ष, मुकेश कैवर्त, नर्मदा साहू, प्रीति एक्का, कमल श्रीवास, प्रवीण पालिया, चंद्रभान पाटले, अशरफ खान, अमरेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा, मनीष जी यादव, अशोक कश्यप, अनूप सिंह, रामायण पात्रे, हरदेव कुर्रे, लव चौहान, सत्यज्योति महिलांगे आदि उपस्थित थे


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

8 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

11 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

12 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

12 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago