Oplus_131072
आरोप है कि बेटे को कार्रवाई से बचाने के एवज में पुलिस वालों ने रिश्वत की डिमांड की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस कप्तान ने एक सहायक उप निरीक्षक और प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय होगा कि इसके पहले भी मारपीट के मामले में दीपका थाना के दो एएसआई को निलंबित किया गया था।
कोरबा(theValleygraph.com)। यह मामला कोरबा जिले का है, जहां एससपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) ने एक प्रकरण में 2 लाख 40 हजार रुपए मांगने की शिकायत पर दीपका थाना के सहायक उपनिरीक्षक परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र कोरबा रहेगा। नियमानुसार आनुषांगिक भत्ता मिलता रहेगा। इसके पहले मारपीट के मामले में दीपका थाना के दो एएसआई को निलंबित किया था।
एसपी ने निलंबन आदेश में बताया है कि 10 सितंबर को खुसरूडीह विजय नगर निवासी अर्जुन दास कुलदीप ने शिकायत-पत्र दिया था। इसमें कहा था कि प्रकरण में रफा-दफा करने के एवज में दीपका थाना के एएसआई परमेश्वर राठौर व प्रभारी ने उसके बेटे को बुलाकर 2 लाख 40 हजार की राशि ली है। शिकायतकर्ता की गंभीरता को देखते हुए दर्री सीएसपी से जांच कराई। जांच प्रतिवेदन में दीपका थाना का फुटेज 2 सितंबर का सीसीटीवी फुटेज देखने पर सहायक उपनिरीक्षक परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे और नगर सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध होना पाया। इसकी वजह से दोनों को निलंबित कर दिया है। इसके पहले गेवरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बाइक सवार युवक स्टंटबाजी कर रहे थे। इसे रोकते हुए सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह और खगेश राठौर ने सबक सिखाया था। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था। बाद में दोनों को युवक के साथ मारपीट के मामले में निलंबित कर दिया। एसपी हर कार्य को गंभीरता से ले रहे हैं। जो भी शिकायत मिल रही है, उसकी जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है।
दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…
कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…
एक अनुमान के अनुसार भारत में हर साल करीब 300000 महिलाएं गर्भावस्था या प्रसव के…
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज दोपहर 1:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…