शहर के युवा इंजीनियर आलोक दिवाटे के नेतृत्व में एक बार आज कुछ बेहतर करते हैं, का लक्ष्य लेकर एक बार फिर एक रोमांचक राइडिंग की गई। इस बार की बुलेट राइड में 7 महिलाओं समेत कुल 42 साहसी राइडर्स की टीम ने 700 किलोमीटर की रोमांचक राइड पूरी की। रॉयल एनफील्ड पर की गई इस राइड का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ सड़क पर जिंदगी की सुरक्षा रखा गया एल, जिसमें सभी बाइकर्स को बाइक ड्राइव करते वक्त अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना जरूरी है, का संदेश दिया गया।
कोरबा(theValleygraph.com)। मानव सेवा, राष्ट्रीयता, सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर रोमांचक राइडिंग आयोजित करने वाले राइडर्स ग्रुप की ओर से एक नई पहल की गई है। रॉयल एनफील्ड टीपी नगर कोरबा के डीलर कैलाश ऑटो की अगुआई में इस बार की राइड कोरबा से कान्हा नेशनल पार्क तक रखी गई थी। वन्य जीवन को बचाएं और प्रकृति को बचाएं की थीम पर राइड में मुख्य रूप से इंजीनियार आलोक दिवाटे, करतार सिंह तपिश चौरे, गोगी, कवलजीत सिंह, आशुतोष, योर फोटोग्राफर शिवम नरडे एवं फेयरटेल स्वाति तिवारी समेत बड़ी संख्या में राइडर्स शामिल हुए। यह राइड 27 सितंबर कोरबा से निकली थी, जिसमें 7 महिलाओं समेत कुल 42 राइडर्स ने 700 किलोमीटर बुलेट राइड की।
27 और 28 सितंबर को टीम ने कान्हा किसली के जंगल स्थित किंग रिसॉर्ट में स्टे किया। इस दौरान जंगल सफारी भी की और 29 सितंबर को कोरबा के लिए वहां से प्रस्थान किया। पहले दिन राइड की शुरुआत जश्न रिसॉर्ट में ब्रेकफास्ट से हुई। उसके बाद कुमार पेट्रोल पंप से फ्यूल लेकर राइडर रवाना हुए। IOCL के वरिष्ठ प्रबंधक (खुदरा बिक्री) नितिन साहू, सहायक प्रबंधक (रिटेल सेल्स) अभिषेक मधुकर और कुमार सर्विस सेंटर के डीलर यशवन्त कुमार डीलर ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। फ्लैग होस्टिंग वरिष्ठ प्रबंधक नितिन साहू ने किया। आईओसीएल द्वारा राइडर्स के लिए पेट्रोल स्पॉन्सर किया गया, जो आईओसीएल का बेस्ट पेट्रोल एक्सपी 95 के लिए तैयार किया गया है।