कोरबा

सुखरीकला में युवाओं ने उत्साह के साथ किया रक्तदान, व्यायाम शिक्षक सनत कालेलकर ने सामाजसेवा के लिए 13वीं बार किया रक्तदान

Share Now

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले के अंतिम छोर पर चांपा के पास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला जिला कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सुखी कला में डॉक्टर मनोज सिन्हा संभागीय समझ में राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देशन में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस एवं वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना सुखरीकला एवं नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ तथा हसदेव ब्लड बैंक चांपा के संयुक्त सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रीमती गुड़िया बाई खेलनराम नागरची सरपंच ग्राम पंचायत सुखरीकला, वाईके तिवारी जिला समन्वयक रा से यो कोरबा, टेमलाल चौहान अध्यक्ष SMDC सुखरीकला, मनोज गुप्ता समाजसेवी सरगबुदियां , बीएल चौधरी, प्राचार्य, अरविंद सारथी हसदेव ब्लड बैंक अधिकारी चांपा के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। युवा वर्ग में रक्तदान शिविर को लेकर काफी उत्साह रहा 20 युवाओं ने रक्तदान किया जिसमें 16 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया है सभी रक्त वीरों को राष्ट्रीय योजना इकाई सुखी कला तथा हसदेव ब्लड बैंक चंपा के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया साथी डोनर के लिए जूस से केला बिस्किट , तथा भोजन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व डीसी बंजारे कार्यक्रम अधिकारी, अरविंद सारथी एवं आर के राठौर, सनत कालेलकर व्यायाम शिक्षक ने किया । हसदेव ब्लड बैंक चांपा के स्वास्थ्य कर्मियों ने हिमोग्लोबिन, शुगर ,बीपी , वजन, आदि जांच पश्चात रक्तवीरो ने रक्तदान के लिए किया। रक्तदान करने वाले में सर्व प्रथम राजेश कुमार यादव सुखरीकला, शैलेन्द्र यादव जाटा, कुलदीप मरकाम जाटा, महेश राम बरेठ सिवनी,पुष्पेन्द्र कुमार यादव सुखरीकला, राजेश कुमार मरावी सुखरीकला, स्वप्निल राठौर जांजगीर, राहुल बरेठ सिवनी, हुमेश मन्नेवार सुखरीकला, भुपेंद्र कुमार सुर्यवंशी सुखरीकला, सनत कालेलकर सिवनी , भागवत प्रसाद बघेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उमरेली, स्वयं सेवक सुखरीकला से विकास गबेल, चमन सिंह मरावी, चितरंजन कुमार साहू, निखिलेश्वर, किशन मन्नेवार भुवनेश्वर कुमार मन्नेवार, सुखरीखुर्द आदि ने नि: स्वार्थ भाव से रक्तदान कर सामाजसेवा के लिए इस अवसर पर रक्तदान किया इस अवसर पर ग्राम के वयोवृद्ध चमरा राम बरेठ एवं वनमाली मन्नेवार को विद्यालय परिवार ने शाल श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। प्रो वाई के तिवारी जिला समन्वयक ने कहा “युवा वर्गों को हमेशा सामाज कि सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।” तथा बीएल चौधरी प्राचार्य ने कहा” रक्तदान जीवनदान “।


कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डीसी बंजारे अरविंद सारथी हरदेव ब्लड बैंक चांपा सनत कालेलकर व्यायाम शिक्षक, श्रीमति गुड़िया भाई खेलनराम नागरची सरपंच ग्राम पंचायत सुखरीकला, नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के समाजसेवी शेखर राजपूत, गुडेश्वर यादव , SMDC सदस्य एवं पंचगण राधा गोपाल बरेठ, तिरथ राम तांब्रे, घासीराम तांबे, रामायण साहू कृष्ण सिंह कंवर, ओंकार साहू, अजय सिंह, संजय कर्ष, पुरुषोत्तम कंवर, राकेश मरावी, रघुनाथ बरेठ , बुधराम यादव, पुनीत राम खांडे, नानबाई, नारायण बरेठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना सुखरीकला मनीष बरेठ, शुभम कंवर, वंदिता बैरागी , रागिनी बरेठ , प्रीति तांबरे रुद्र शरण ,कामेश कुमार, कुमार बरेठ, आर्यन टंडन, हसदेव ब्लड बैंक चांपा, नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़, ग्राम पंचायत सुखरीकला आदि का सराहनीय सहयोग रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रहा है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

7 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

10 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

10 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

11 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago