Science & wildlife

पृथ्वी एक परिवार है, Help Girl Child और NATION FIRST का संदेश लेकर लेह से 4000 किमी साइकिलिंग करते कोरबा पहुंचे पूर्व वायुसैनिक बलराम

Share Now

पृथ्वी एक परिवार है, Help Girl Child और NATION FIRST का संदेश लेकर लेह से साइकिल पर सवार होकर सेवानिवृत्त वायुसैनिक बलराम नाथ कोरबा पहुंचे। उन्होंने अब तक 4000 किलोमीटर साइकिलिंग की है और उन्होंने इस संदेश को गांव गांव और हर शहर तक पहुंचाने का संकल्प लेकर देशभ्रमण का संकल्प लिया है।


कोरबा(theValleygraph.com)। उनसे हुई मुलाकात पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई के सचिव शैलेन्द्र नामदेव ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि साइकिल यात्री बलराम नाथ सिलीगुड़ी के निवासी हैं, जिन्होंने लेह (लद्दाख) से अपनी यात्रा 15 अगस्त को प्रारम्भ की। उन्होंने जम्मू एंड कश्मीर (Jammu and Kashmir), हिमाचल प्रदेश, पठानकोट, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के रास्ते भारत और बांग्लादेश भ्रमण कर अपने घर सिलीगुड़ी पहुंचेंगे। उन्होंने अपनी यात्रा बेटियों की शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण क़ो लेकर प्रारम्भ किया है। वे वायुसेना से रिटायर्ड हुए और कुछ समय रेलवे में भी रहे और उसके बाद देश भ्रमण का सकल्प लिया। उनसे मिलने के बाद कुछ चर्चा चाय पे हुई और वे अगली पड़ाव के लिए निकल गए। वे कोरबा में केंदई, सूरजपुर होते हुए अंबिकापुर और फिर रांची की ओर प्रस्थान करेंगे। श्री नामदेव ने आगे सरगुजा और रांची की ओर की यात्रा में उनकी सहायता के लिए अपने मित्रों क़ो सूचित किया है। श्री नाथ  अब तक 4000 किलोमीटर से अधिक की साइकिल यात्रा कर चुके हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

22 hours ago

कमाल है ! दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा…सबसे ज्यादा यात्री लेकर दौड़ने वाली यह Express अलग-अलग दिनों में 3 महीने के लिए रद्द

रेलवे के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा रहेगा। छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों…

3 days ago