पृथ्वी एक परिवार है, Help Girl Child और NATION FIRST का संदेश लेकर लेह से साइकिल पर सवार होकर सेवानिवृत्त वायुसैनिक बलराम नाथ कोरबा पहुंचे। उन्होंने अब तक 4000 किलोमीटर साइकिलिंग की है और उन्होंने इस संदेश को गांव गांव और हर शहर तक पहुंचाने का संकल्प लेकर देशभ्रमण का संकल्प लिया है।
कोरबा(theValleygraph.com)। उनसे हुई मुलाकात पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई के सचिव शैलेन्द्र नामदेव ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि साइकिल यात्री बलराम नाथ सिलीगुड़ी के निवासी हैं, जिन्होंने लेह (लद्दाख) से अपनी यात्रा 15 अगस्त को प्रारम्भ की। उन्होंने जम्मू एंड कश्मीर (Jammu and Kashmir), हिमाचल प्रदेश, पठानकोट, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के रास्ते भारत और बांग्लादेश भ्रमण कर अपने घर सिलीगुड़ी पहुंचेंगे। उन्होंने अपनी यात्रा बेटियों की शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण क़ो लेकर प्रारम्भ किया है। वे वायुसेना से रिटायर्ड हुए और कुछ समय रेलवे में भी रहे और उसके बाद देश भ्रमण का सकल्प लिया। उनसे मिलने के बाद कुछ चर्चा चाय पे हुई और वे अगली पड़ाव के लिए निकल गए। वे कोरबा में केंदई, सूरजपुर होते हुए अंबिकापुर और फिर रांची की ओर प्रस्थान करेंगे। श्री नामदेव ने आगे सरगुजा और रांची की ओर की यात्रा में उनकी सहायता के लिए अपने मित्रों क़ो सूचित किया है। श्री नाथ अब तक 4000 किलोमीटर से अधिक की साइकिल यात्रा कर चुके हैं।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…