नेक मकसद लेकर जारी है सर्वोत्तम और अविराम चिकित्सा सेवा का मिशन, कामयाबी के इस एक दशक में New Korba Hospital ने कमाई लाखों लोगों की मुस्कान


“कभी-कभी हमारे जीवन में कोई ऐसी घटना हो जाती है, जो भीतर तक झकझोर देती है। कुछ उसे एक हादसा समझकर भूल जाते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो उस घटना को अपनी प्रेरणा बनाकर समाज में बदलाव लाने चल पड़ते हैं। डॉ. एस चंदानी उन्हीं चंद चुनिंदा लोगों में एक हैं, जिन्होंने आभाव के बावजूद न केवल एक मिशन शुरू किया, अपने नेक मकसद के लिए कामयाबी का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ते गए। धारा के विपरीत लड़ते रहे और मुश्किल हालातों से लोहा लिया। उनके उसी जज्बे का नतीजा यह रहा कि आज जिले की सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा का पर्याय बन चुके न्यू कोरबा हाॅस्पिटल (एनकेएच) सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात कोरबा ही नहीं, प्रदेश के अनेक जिलों के लिए जीवन का वरदान साबित हो रहा है। एनकेएच के चिकित्सालय के ग्रुप डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. चंदानी बताते हैं कि सफलताओं के कीर्तिमान गढ़ते एनकेएच चिकित्सालय ने इन दस वर्षों में लाखों मरीजों की मुस्कान कमाई है।”


कोरबा(theValleygraph.com)। आज न्यू कोरबा हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूरे करने का गौरव हासिल किया है, जिसका कोरबा जिलेवासी भी साक्षी हैं। एनकेएच ने पिछले एक दशक में स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया और कोरबा के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने कहा, हमें गर्व है कि हमने 10 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता हासिल की है। हमारा उद्देश्य हमेशा से मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना रहा है। एक समय था जब आपात घड़ी में लोगों को इलाज के लिए शहर से 200 किलोमीटर दूर राजधानी रायपुर की दौड़ लगाने मजबूर थे। इस दौड़ में हजारों जिंदगियां हार चुकी हैं और जो बची भी, उन्हें बड़े अस्पतालों के बड़े खर्चों ने हरा दिया। इसी समस्या को ध्यान के रख दस साल पहले अस्तित्व में आई न्यू कोरबा हॉस्पिटल अपनी बेहतर चिकित्सा सेवाओं की बदौलत काफी कम समय में ही लोगों के भरोसे का प्रतीक बन चुका है। एनकेएच कम खर्च में उपचार करने के बावजूद गुणवक्ता से कोई समझौता नहीं करता। न्यूनतम दर पर उच्च्तम श्रेणी का उपचार ही एनकेएस की विशेषता रही है।


“कोरबा का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, न्यू कोरबा हॉस्पिटल वह जगह है जहाँ हर कोई बीमारी और ज़रूरत के समय जाता है। हम दुनिया भर के डॉक्टरों के साथ बेहतरीन सेवाएँ प्रदान करते हैं, और सबसे कम संभव कीमत पर सबसे अच्छा परामर्श देते हैं…


650 चिकित्साकर्मी 24 घण्टे सेवा में तत्पर

एनकेएच के 650 से अधिक चिकित्सा स्टॉफ चैबिसों घंटे सातों दिन मरीज की सेवा में तत्पर रहते हैं। जनवरी 2014 में कोरबा में प्रारंभ हुआ न्यू कोरबा हॉस्पिटल अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए इतनी प्रसिद्धि हासिल कर लेगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा। सेवाओं में निरंतर विस्तार व गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी का नतीजा यह रहा कि संभाग में किसी भी आपात स्थिति में एनकेएच पहला विकल्प बनकर सामने खड़ा हुआ है। कोरबा का एकमात्र सर्वसुविधायुक्त सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल एनकेएच में 20 विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 630 चिकित्साकर्मी दिन-रात सेवारत है। यहां अस्थि (हड्डी) रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, त्वचा (चर्म रोग विशेषज्ञ), मैक्सीलो फेशियल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नवजात शिशु विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, इंटरनल मेडिसीन, दंत रोग विशेषज्ञ, आई (नेत्र) रोग विशेषज्ञ, सहित जनरल सर्जन हर समय उपलब्ध रहते है। 100 बिस्तरों वाले न्यू कोरबा हॉस्पिटल में 20 बेड आईसीयू, 6 बेड एचडीयू के साथ 20 बेड एनआईसीयू उपलब्ध है। यहां के 4 मॉड्यूल ऑपरेशन थियेटर में लेमिनार एयर फ्लो की विशेषता है कि यह ऑपरेशन के बाद संक्रमण का दर शून्य रखता है मतलब किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा यहां नहीं है। इस चिकित्सालय में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, नवजात के लिए एनआईसीयू, लेबर ओटी, इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे, पैथोलैब, फार्मेसी, फिजियोथैरेपी, डायलिसिस, सीटी स्कैन, सोनाग्राफी, ट्रामा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। इस चिकित्सालय में 24 घंटे आपातकालीन सेवा आरंभ रहता है। देर रात गंभीर रोग से पीड़ित मरीज के आने पर भी टीम द्वारा तत्परता के साथ उपचार प्रारंभ करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। आयुष्मान कार्ड के अलावा अनुबंधित संस्थाएं बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल, सीएसईबी व रेलवे के कर्मचारियों का पूर्णत निःशुल्क उपचार व सभी प्रकार के निजी हेल्थ कार्ड को भी स्वीकार करता है।


जब-जब सड़क पर कोई हादसा होता, जिंदगी खतरे में पड़ती, एक तड़प महसूस होती, यही कुछ कर दिखाने की मेरी प्रेरणा बनी: डाॅ एस चंदानी

एनकेएच के चिकित्सालय के ग्रुप डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. चंदानी बताते हैं कि शुरुवाती दिनों में क्लिनिक पहुंचे एक गंभीर मरीज को सुविधा के अभाव में मुझे हायर सेंटर रिफर करना पड़ा था। मरीज का गोल्डन ऑवर समाप्त हो चुका था। उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मुझे हर बार इस बात का मलाल हुआ करता कि अगर कोरबा में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल होता तो उस मरीज को मैं बचा सकता था। इसके बाद कोरबा के कई वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन व सहयोग से हमने न्यू कोरबा हॉस्पिटल की स्थापना की। चिकित्सालय में गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवा के साथ हमने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि उपचार न्यूनतम दरों पर किया जाए। डॉ.एस. चंदानी कहते है कि उनके पास डॉक्टर की डिग्री तो थी, पर मन में एक टीस रह-रहकर तकलीफ देती। जब-जब सड़क पर कोई हादसा होता, किसी की जिंदगी खतरे में होती तो बुरी तरह घायल, लहुलुहान व तड़पते मरीज को लेकर दूसरे शहरों की ओर भागने मजबूर होना पड़ता। यही असहनीय पीड़ा थी, जो कुछ बेहतर करने के लिए मेरी प्रेरणा बनी कि क्यों न कोरबा में एक ऐसे सेंटर की शुरूवात की जाए, जहां आकर मरीज की उखड़ती सांसों को थामने का भरोसा, लोगों में जगाया जा सके। 18 साल पहले मैंने जो सपना देखा था, उसे हासिल करने एक सक्षम टीम बनाई और दिन-रात मेहनत के बाद एनकेएच के प्रति कायम हो चुके लोगो में विश्वास से अब वह सपना पूरा हुआ। यही वजह है कि आने वाले समय में हम सुपरस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल के दायित्व की पूर्ति करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या में हमेसा बढ़ोतरी करते नए चिकित्सकों की नियुक्ति करते जा रहे हैं।


0 जिले का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सालय: न्यू कोरबा हॉस्पिटल जिले में नंबर एक चिकित्सालय बनकर मरीजों की उम्मीद पर खरा उतरा है।,जो सुपरस्पेस्लिटी चिकित्सा एवं ट्रामा केयर में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है।

0 10 साल में 4 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए: न्यू कोरबा हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना से 10 साल में 4 लाख से अधिक मरीजों को स्वस्थ करके घर भेजा है। औद्योगिक जिला कोरबा में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को नई जिंदगी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

0 महानगरों की तुलना में आधे कीमत पर उपचार: न्यू कोरबा हॉस्पिटल मरीजों को महानगरों की तुलना में आधे कीमत पर उपचार की सुविधा प्रदान कर रहा है। मरीजों की संतुष्टि ही अस्पताल की प्रेरणा व पूंजी है।

0 विस्तार और सेवाएं: न्यू कोरबा हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक कई विस्तार किए हैं वर्ष 2013-14 में 10 बिस्तर से प्रारंभ हुवा, 2014-15 में 30 बिस्तर और 5 डॉक्टर सहित 4 आरएमओ की नियक्ति किया गया, 2015-16 में 50 बिस्तर, एक्स-रे, डायलिसिस सेंटर, यूएसजी, 2016-17 में बढ़ाकर 104 बिस्तर, सीटी स्कैन, रेडियोलॉजिस्ट, 2017-18 में फिजियो यूनिट की स्थापना के साथ जांजगीर-चांपा जिले में नए ब्रांच एनकेएच मल्टीसिटी अस्पताल का शुभारंभ किया गया। वर्ष 2018-19 में एक और नई शाखा जीवन आशा जमनीपाली मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के नाम से शुभारंभ हुआ।

0 कोविड पेंडेमिक के वक्त जिला प्रशासन का सहयोग: वर्ष 2019-20 में फसर््ट फेस कोविड-19 के समय अलग से एक होटल को अस्पताल में निर्मित कर महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन का सहयोग, 2020-21 में सेकंड फेस कोविड-19 में जीवन आशा जमनीपाली को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर नियुक्त किया, 2021-22 में स्वर्गीय जी एल वाधवानी मेमोरियल वार्ड की स्थापना कर गरीब व असहाय लोगों की मदद।

0 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, 6 अलग अलग स्थानों पर मेडजोन: इसके अलावा अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, साथ ही शहर के 6 अलग अलग स्थानों पर मेडजोन के नाम से मेडिकल स्टोर की शुभारंभ हुआ, जहां लोगों को डिस्काउंट दर पर दवा मिल रही है। वर्ष 2022-23 में कार्डियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट की स्थापना और बालकोनगर में बालको एनकेएच मल्टीसिटी अस्पताल का शुभारंभ इसके अलावा इसी वर्ष अस्पताल को एनीबीएच की मान्यता प्राप्त हुई, वर्तमान में पेडियाट्रिक यूनिट, डेंटल केयर के साथ-साथ ब्लड बैंक की स्थापना के अलावा कटघोरा में चैथी ब्रांच एनकेएच कटघोरा अस्पताल का शुभारंभ किया गया।

0 सामाजिक सेवाएं, निःशुल्क शिक्षा का दायित्व: न्यू कोरबा हॉस्पिटल एवं सह अस्तित्व मानव सेवा संस्थान के द्वारा बुजुर्गों एवं दिव्यांगो के लिए नई सेवा शुरू की गई है। इस वर्ग के मरीजों को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, निःशुल्क घर पहुंच ब्लड सैंपल कलेक्शन की सुविधा दी जा रही है। बुजुर्गों व दिव्यांग सभी मरीजों को एनकेएच की ओर से उपचार में विशेष रियायत दिया जाता है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को पैथोलॉजी लैब एवं दवाईयों में भी छूट प्रदान की जाती है। इसके अलावा सह अस्तित्व मानव सेवा संस्थान जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड की व्यवस्था, जरूरत की वस्तु मुहैया कराने सहित गर्मियों में प्याऊ के माध्यम से सेवा के कदम तेजी से आगे बढ़ाते आया है। संस्था ने गरीब निर्धन कन्या की शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास किया है, जिसके तहत निर्धन बालिकाओं के जीवन में ज्ञान का उजियारा भी फैलाया जा रहा है। संस्था उनके निःशुल्क शिक्षा का दायित्व निभा रहा है। एन.के.एच. हॉस्पिटल एवं सह अस्तित्व मानव सेवा संस्थान सेवा समर्पण की भावना के साथ चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में नित नए आयाम तय कर रहा है।

0 मैक्सिलो फेशियल सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध : गले, मुंह, चेहरे की संरचना में आने वाली किसी भी परेशानी को ठीक करने के लिए की जाने वाली सर्जरी को ओएमएस (ओरल एंड मैक्सिलो फेशियल सर्जरी) कहते हैं। इस सर्जरी की मदद से क्लेफ्ट पैलेट, जबड़ों या फिर होंठों के किसी भी विकार का सुधार किया जा सकता है। इस सर्जरी में कोमल और कठोर टिशूज को ऑपरेट कर चेहरे या गले के रूप में बदलाव किया जाता है।

0 हृदय रोगियों को मिला विशेष लाभ : न्यू कोरबा हॉस्पिटल में हृदय रोगियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं। हॉस्पिटल के अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट और नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

0 निशुल्क दवाइयों का वितरण : न्यू कोरबा हॉस्पिटल ने विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके निशुल्क दवाइयों का वितरण किया। इससे गरीब और असहाय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *