शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा दिखाने की तैयारी में जुटे सीबीएसई बोर्ड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। वे वर्तमान खेल कैलेंडर में भी यानी सत्र 2024-25 में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली विकासखंड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। छत्तीसगढ़ Private School Management Association के अनुसार सेटअप तैयार नहीं हो पाने के कारण CBSE द्वारा इस सत्र 2024-2025 में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए मौजूदा सत्र में भी CBSE Students को भी शालेय क्रीड़ा स्पर्धाओं में हिस्सा लेने की अनुमति दिए जाने की गुजारिश की गई थी, जिसे लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने मान लिया है।
रायपुर(theValleygraph.com)। स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा इसी माह 8 जुलाई को जारी पत्र के अनुसार (68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2024-2025 से) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (C.B.S.E) को एक इकाई के रूप में संबद्ध किया गया है। इस निर्णय के तारतम्य में संचालनालय द्वारा 24 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि C.B.S.E से संबद्ध संस्थाओं के छात्र-छात्राएं C.B.S.E द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के माध्यम से सत्र 2024-2025 से स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (SGFI) की राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के कारण सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) से संबद्ध संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सत्र 2024-2025 से आयोजित की जाने वाली विकासखंड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पृथक किया गया है।
इस मामले में अध्यक्ष, छत्तीसगढ प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसियेशन (Chhattisgarh Private School Management Association) ने 30 जुलाई को लिखे अपने पत्र से अवगत कराया है कि यद्यपि सी.बी.एस.ई द्वारा अलग से स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (S.G.F.I) से मान्यता ली जा चुकी है, लेकिन सेटअप तैयार नहीं हो पाने के कारण सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) द्वारा इस सत्र 2024-2025 में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। अतः इस वर्ष छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) बोर्ड के विद्यार्थियों को खेल प्रतियोगिताओं में शामिल कराए जाने का अनुरोध किया गया है। छात्र-छात्राओं के हित को दृष्टिगत रखते हुए उनका आग्रह स्वीकार कर लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सत्र 2024-2025 में आयोजित की जाने वाली विकासखंड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) से संबद्ध संस्थाओं के विद्यार्थियों को भाग लेने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।