कोरबा(thevalleygraph.com)। छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 2 से 5 नवंबर के मध्य रायपुर में योनेक्स-सनराइज 23वीं सीजी स्टेट मिनी और सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 का आयोजन होने जा रहा है। मुख्य ड्राॅ 3 नवंबर से 5 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके पहले अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग गल्र्स-ब्वायज टूर्नामेंट के मेन ड्राॅ में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन किया जाना है। इसके अंतर्गत स्टेट मिनी एवं सब जूनियर अन्डर 11 एवं 13 आयु वर्ग बालक-बालिका टूर्नामेंट के लिए कोरबा जिले की टीम का चयन करने चयन स्पर्धा रविवार 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना क्लव में आयोजित होगा। स्टेट टूर्नामेंट में अंडर-13 व अंडर-11 आयु वर्ग में भी बालक एकल, बालिका एकल, बालक युगल, बालिका युगल प्रतियोगिता खेली जाएंगी। जिले की चयन स्पर्धा में विजेता खिलाड़ी स्टेट टूर्नामेंट के मेन ड्रा में सीधे खेलने का अवसर प्राप्त करेंगे। इसके अलावा अन्य खिलाडी चाहें तो क्वालिफायर राउंड में हिस्सा ले सकते हैं। कोरबा की प्रतियोगिता में भाग लेने निर्धारित आयु वर्ग के इच्छुक बैडमिंटन खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि शुक्रवार 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के सचिव गोपाल शर्मा के पास आईडी नंबर तथा जन्म तिथि के साथ जमा करा सकते हैं। एंट्री देने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि खिलाड़ियों की आईडी एक्टिव हो। इसके अभाव में संबंधित खिलाड़ी इस चयन प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। निर्धारित समय के बाद प्राप्त एन्ट्री स्वीकार नहीं की जाएगी।
छत्तीसगढ़ नगर सेना में वेतन मैट्रिक्स लेबल 7 एवं 4 पर स्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर),…
बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (PG) के शैक्षणिक…
जंगल में पत्नी के साथ गए पहाड़ी कोरवा का अचानक एक भालू से सामना हो…
कोरबा/जांजगीर-चांपा। CSPGCL ने सिविल-मैकेनिकल समेत इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 समेत प्रशिक्षुओं…
महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…