कोरबा(thevalleygraph.com)। छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 2 से 5 नवंबर के मध्य रायपुर में योनेक्स-सनराइज 23वीं सीजी स्टेट मिनी और सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 का आयोजन होने जा रहा है। मुख्य ड्राॅ 3 नवंबर से 5 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके पहले अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग गल्र्स-ब्वायज टूर्नामेंट के मेन ड्राॅ में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन किया जाना है। इसके अंतर्गत स्टेट मिनी एवं सब जूनियर अन्डर 11 एवं 13 आयु वर्ग बालक-बालिका टूर्नामेंट के लिए कोरबा जिले की टीम का चयन करने चयन स्पर्धा रविवार 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना क्लव में आयोजित होगा। स्टेट टूर्नामेंट में अंडर-13 व अंडर-11 आयु वर्ग में भी बालक एकल, बालिका एकल, बालक युगल, बालिका युगल प्रतियोगिता खेली जाएंगी। जिले की चयन स्पर्धा में विजेता खिलाड़ी स्टेट टूर्नामेंट के मेन ड्रा में सीधे खेलने का अवसर प्राप्त करेंगे। इसके अलावा अन्य खिलाडी चाहें तो क्वालिफायर राउंड में हिस्सा ले सकते हैं। कोरबा की प्रतियोगिता में भाग लेने निर्धारित आयु वर्ग के इच्छुक बैडमिंटन खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि शुक्रवार 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के सचिव गोपाल शर्मा के पास आईडी नंबर तथा जन्म तिथि के साथ जमा करा सकते हैं। एंट्री देने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि खिलाड़ियों की आईडी एक्टिव हो। इसके अभाव में संबंधित खिलाड़ी इस चयन प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। निर्धारित समय के बाद प्राप्त एन्ट्री स्वीकार नहीं की जाएगी।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…