ऊर्जा नगरी कोरबा के ऊर्जावान श्रमिक भाइयों के सम्मान के इस अवसर पर गर्व की जो अनुभूति हो रही है, वह अनमोल है : पार्षद नरेंद्र देवांगन


Video

यह श्रमिकों की ही देन है जो कोरबा को ऊर्जा नगरी और औद्योगिक केंद्र के साथ इंडस्ट्रियल हब का विशेष दर्ज़ा प्राप्त है। श्रमिक भाइयों की मेहनत के परिणाम स्वरुप ही कोरबा में बड़े बड़े उद्योग स्थापित हैं जो छत्तीसगढ़ और पूरे देश की ऊर्जा की जुगत करने में सक्षम हैं। आप सभी श्रमिक भाइयों के अमूल्य योगदान को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नमन वंदन कर रहे हैं।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें बीते दिनों आयोजित श्रमिक सम्मान सम्मेलन में पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहीं। प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में इंदिरा स्टेडियम कोरबा में श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रमिक सभा को संबोधित करते हुए वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहा कि कोरबा जिले के लिए आज बड़े सौभाग्य का अवसर है।



छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के निर्देश पर अपनी मेहनत और परिश्रम के बूते उद्योगों में जान फूंकने वाले मेहनतकश श्रमिक बंधुओं के लिए यह सम्मान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सरकार की ओर से उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन जिले के समस्त अधिकारियों समेत श्रमिक भाइयों को सम्मानित करेंगे, उनके श्रम को नमन और अभिनंदन करने उपस्थित हुए हैं। श्रमिकों के सम्मान के इस अवसर पर गर्व की जो अनुभूति हो रही है, वह अनमोल है।


इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों में श्रम आयुक्त व श्रम विभाग के सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी (IAS), कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिले के कलेक्टर अजीत वसंत (IAS), भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व अपेक्स अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, परमिंदर सिंह, समेत अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


कोरबा शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य निर्माण व्यवसायिक कल्याण मंडल, असंगठित व्यवसायिक राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल एवं श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित 17 विभिन्नताओं के 85,026 श्रमिक हितग्राहियों को 46 करोड़ 60 लाख 53 हजार 993 डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधा अंतर गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *