प्राइमरी-मिडिल स्कूल के बच्चों को हफ्ते में 3 दिन मिलेगी सेहत से भरपूर ये चीज, एक दिसंबर तक डिमांड पेश करेंगे संकुल


कोरबा(theValleygraph.com)। सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की फ्लेक्सी मद अन्तर्गत पूरक पोषण आहार प्रदान करने कोरबा समेत प्रदेश के 13 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ से पत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि बच्चों की सेहत संवारने किन किन पोषक खाद्य पदार्थों को शामिल करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इनमें प्रोटीन और विटामिन से भरपूर मिलेट्स बार, प्रोटीन बार, सोया पीनेट चिक्की या मोरेंगा बार शामिल हैं। समय पर आपूर्ति के लिए स्कूलों को एक दिसंबर तक अपनी डिमांड प्रस्तुत करने कहा गया है।


जारी दिशा निर्देश

छत्तीसगढ़ शासन के उपरोक्त संदर्भित पत्र अनुसार शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की फ्लेक्सी मद अन्तर्गत राज्य की 13 जिलों क्रमशः कांकेर, कोण्डागांव, दण्तेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर, महासमुंद, राजनांदगांव, सुकमा, कोरबा (पोड़ी उपरोडा विकासखण्ड एवं उन शालाओं को छोड़कर जहां डी एम एफ मद से सुबह का नाश्ता प्रदान किया जा रहा है), खैरागढ़-छुईखदान, मोहला-मानपुर-चौकी एवं जशपुर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना संचालित समस्त शालाओं के छात्र-छात्राओं को पूरक पोषण के रूप में मिलेट बार/ प्रोटीन बार प्रदाय करने की अनुमति प्रदान की गई है। शिक्षा सत्र 2024-25 के लिये दिसम्बर 2024 से अप्रेल 2025 तक सप्ताह में 3 दिन (कुल 51 दिन) पूरक पोषण आहार, के रूप में छात्र-छात्राओं को मिलेट बार/प्रोटीन बार /सोया-पीनेट चिक्की / मोरेंगा बार वितरित किया जाना है।

योजना के क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार निर्देश दिया जाता है-

1. प्राथमिक शाला तथा अपर प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चों को 20 ग्राम मिलेट बार / प्रोटीन बार / सोया पीनेट चिक्की / मोरेंगा बार प्रदान किया जाना है।

2. मिलेट बार / प्रोटीन बार / सोया पीनेट चिक्की / मोरेंगा बार प्रदाय करने हेतु छ०ग० राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड को प्रदाय एजेंसी बनाया जाता है।

3. छ०ग० राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड से प्राप्त पूरक पोषण सामग्री की शालाओं में सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। प्रदाय ऐजेंसी से प्राप्त सामग्री का उपयोग वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कर लिया जाना है। किसी भी स्थिति में इसका उपयोग इस शैक्षणिक सत्र के उपरांत नहीं किया जावे।

4. जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम को माहवार शाला एवं संकुलवार मांगपत्र 1 दिसम्बर 2024 तक प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि पूरक पोषण आहार सामग्री की आपूर्ति प्रदायकर्ता एजेंसी द्वारा निश्चित समय में प्रारम्भ हो सके।


सामग्री प्रदाय की प्रक्रिया

i. प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रतिमाह, गत माह में प्राप्त सामग्री के उपयोग किये गये पैकेट एवं शेष बचे पैकेट की जानकारी की प्रविष्टि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के राज्य साफ्टवेयर के फ्लेक्सी मद (नवाचार) मेन्यु में करने पर आगामी माह के लिये सामग्री की आवश्यकता का स्व-आंकलन संकुलवार प्राप्त हो जायेगा। इसका परीक्षण कर मांग पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को साफ्टवेयर के माध्यम से ही अग्रेषित किया जावेगा। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मांग का परीक्षण कर प्रदाय आदेश छ०ग० बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड मुख्यालय, बीज भवन, रविग्राम जी. ई. रोड रायपुर को दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आगामी माह के लिए प्रदाय आदेश, प्रदाय एजेंसी को दे दिया जावेगा।

ii. प्रदाय एजेंसी के द्वारा प्रदाय आदेश प्राप्त होने के 5 से 7 दिवस की अवधि में संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अवगत कराते हुये संकुल स्तर पर सामग्री प्रदाय किया जाएगा। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा अथवा संकुल स्तर पर संकुल केन्द्र प्रभारी के द्वारा, प्रदाय आदेश अनुसार, सामग्री की निर्धारित मात्रा प्राप्त की जावेगी। संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के द्वारा सामग्री प्राप्त करते समय सामग्री के पैकेट में अंकित निर्माण की तिथि एवं उपयोग करने हेतु अंतिम तिथि का भली-भाँति परीक्षण करने के उपरांत ही सामग्री के पैकेट प्राप्त किए जाएंगे एवं संबंधित संकुल /शाला तक अनिवार्य रूप से 3 दिवस के भीतर पैकेट भिजवाए जाएंगे। इस बीच संबंधित अधिकारी/कर्मचारी/संकुल केन्द्र प्रभारी द्वारा सामग्री को सुरक्षित भण्डारित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *