अपना पर्स सीट पर छोड़कर नागपुर स्टेशन में उतर गई यात्री, ट्रेन के कप्तान व सीटीआई एएल राव ने दिया सजगता का परिचय, यात्री के हाथों तक सुरक्षित पहुंचा पर्स

Share Now

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के मुख्य टिकट निरीक्षक ने यात्री का लेडीज पर्स सुरक्षित लौटाया, यात्रियों ने की इस पहल की सराहना।

रायपुर(thevalleygraph.com)। ट्रेन पकड़ने या उतरने की हड़बड़ी में अपने सामान सीट पर ही भूल जाना यात्रियों के लिए आम बात है, पर उनके सामान की हिफाजत को लेकर सजग रहने वाले फिक्रमंद कम ही मिलते हैं। कुछ ऐसा ही विरल उदाहरण गुरुवार को नागपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में देखने को मिला। इस ट्रेन में सवार एक महिला यात्री जल्दबाजी में जरुरी कागजात व नकद से भरा अपना पर्स सीट पर छोड़कर उतर गईं। उस वक्त ड्यूटी पर तैनात रहे ट्रेन के कप्तान व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के मुख्य टिकट निरीक्षक एएल राव (SECR Raipur) निरीक्षण करते हुए उस कोच में पहुंचे, जहां उन्होंने सीट पर पड़े लेडिस पर्स को देखा। श्री राव ने तत्काल कंट्रोलर को सूचित किया और जीआरपी से संपर्क कर उनके हवाले किया, ताकि यात्री को उनका सामान सुरक्षित प्राप्त कराया जा सके। मौके पर मौजूद रहे यात्रियों ने इस पहल को लेकर सीटीआई श्री राव की सराहना की।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 31 अगस्त को ही ट्रेन संख्या 12771 नागपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में बी-4 की 24 नंबर की सीट पर महिला यात्री श्रुति ढोले यात्रा कर रही थीं। उन्होंने गलती से अपना पर्स, जिसमे नकदी और विभिन्न कागजात थे, उसे छोड़ दिया और नागपुर स्टेशन पर उतर गईं। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद रहे ट्रेन के कप्तान एएल राव मुख्य टिकट निरीक्षक, रायपुर एसईसी रेलवे जांच करते हुए जब बी-4 में पहुंचे, तो उन्हें सीट पर पर्स को देखा। उन्होंने बिना समय गंवाए तत्काल कंट्रोलर को सूचित किया और गोंदिया स्टेशन पर सीटीआई अशोक एलन को जीआरपी गोंदिया के समागम में शामिल किया गया, ताकि संबंधित यात्री तक उनका सामान सुरक्षित पहुंच सके। ट्रेन के यात्रियों ने रेलवे और सीटीआई श्री राव के इस सहयोग और कर्तव्य के प्रति सजगता के लिए सराहना की।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के अमर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया नमन, पत्नी अहिल्या को सम्मान

कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के वीर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया…

20 hours ago

NEP में स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान-विज्ञान व शोध की अनंत संभावनाओं के साथ कॅरियर की हर कठिनाई का समाधान मौजूद है: डाॅ प्रशांत बोपापुरकर

कमला नेहरु महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ समारोह आयोजित…

21 hours ago

NTPC में प्रबंधकों से लेकर GM तक इन पदों पर वैकेंसी, 80 हजार से 1.20 लाख तक वेतन, देखें क्या हैं योग्यताएं

विद्युत क्षेत्र में देश की अग्रणी ऊर्जा संस्था एनटीपीसी द्वारा आपको अपने करियर को सशक्त…

1 day ago

कॉलेजों के स्वाध्यायी स्टूडेंट्स स्नातक में पंजीयन व नामांकन के लिए 16 से 31 अगस्त तक भर सकेंगे आवेदन

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कॉलेजों में स्वाध्यायी स्टूडेंट्स के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों…

1 day ago

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमें त्याग, शांति और समृद्धि के साथ निरंतर गतिशील रहने का संदेश देता है : डॉ प्रशांत

हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में निकाली गई…

2 days ago