हम सभी शक्ति उपासक हैं, व्यासपीठ पर विराजमान नारी शक्ति के मुख से भागवत कथा का अमृतपान सौभाग्य और गौरव का क्षण: नरेंद्र देवांगन


video 

धर्म और पुण्य के इस पुनीत कार्यक्रम में शामिल होकर आनंद की अनुभूति मिल रही है। कलयुग के इस काल में सब अपने दैनिक दिनचर्या और रोजमर्रा के कामकाज में व्यस्त हैं। जीवन के संघर्षों के बीच इतना वृहद आयोजन, धर्म का काम और पुण्य का काम कराया जा रहा है, यह महत्वपूर्ण है। व्यासपीठ पर हमारे कोरबा जिले की गौरव विराजमान हैं। हम सभी मातृशक्ति के उपासक हैं और ऐसे पुनीत अवसर पर यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि व्यासपीठ पर विराजमान नारी शक्ति के मुखारबिंदु से हमने भागवत कथा के अमृत कथा का रस का पान किया।


कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें सर्वमंगला नगर के शांतिपारा में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर कथाश्रवण करने पहुंचे वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कही। श्री देवांगन ने आगे कहा कि बलदाऊ पटेल और उनका पूरा परिवार भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कर प्रभु की भागवत कथा के माध्यम से कोरबा जिले में ज्ञान के प्रकाश को फैलाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। आज श्री पटेल के निमंत्रण पर यहां बैठकर ज्ञान और धर्म की बातें सुनने का अवसर मिला, इसके लिए आभारी हैं। श्री देवांगन ने कहा कि कैबिनेट मंत्री भैया लखनलाल देवांगन का जब कभी आगमन सर्वमंगला नगर में हुआ, हमेशा आप सब के बीच नतमस्तक होकर उपस्थित हुए। मैं व्यासपीठ पर विराजमान नारी शक्ति को बताना चाहूंगा कि उनके और दर्शकदीर्घा में बैठी महिला शक्ति के आशीर्वाद से ही भैया लखनलाल विधायक व प्रदेश में मंत्री के पद तक पहुंचे हैं। धन-बल की लड़ाई में सर्वमंगला नगर से जन-बल का साथ देते हुए अपार वोटों की शक्ति मिली, जो भैया लखनलाल आज नगर विधायक हैं। आप सब विश्वास रखें कि आपने अपने स्नेह से जिन्हें विधायक बनाया, वह भी आपकी सेवा के लिए निरंतर जुटे हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *