Home राष्ट्रीय हाथरस घटना का पीड़ित परिवार 4 साल बाद भी डर के साए...

हाथरस घटना का पीड़ित परिवार 4 साल बाद भी डर के साए में, उनसे क्रिमिनल्स के जैसा व्यवहार, हर समय बंदूक की निगरानी : राहुल गांधी

157
0

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपने अधिकृत वॉट्सएप चैनल पर हाथरस दौरे के अनुभव साझा किए हैं। दो दिन पहले यानी गुरुवार की पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आज हाथरस जाकर 4 साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मिला। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने जो बातें बताई उसने मुझे झकझोर कर रख दिया।

पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है। उनके साथ क्रिमिनल्स के जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वे स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा नहीं सकते हैं – उन्हें हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी में रखा जाता है।

भाजपा सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। न तो सरकारी नौकरी दी गई है और न ही उन्हें किसी दूसरी जगह घर देकर शिफ्ट करने का वादा पूरा किया गया है।

पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है। दूसरी तरफ़ आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

इस परिवार की हताशा और निराशा भाजपा द्वारा दलितों के ऊपर किए जा रहे अत्याचार की सच्चाई को दिखाते हैं।

लेकिन हम इस परिवार को यूं ही इनके हाल पर रहने को मजबूर नहीं होने देंगे। इन्हें न्याय दिलाने के लिए हम पूरी ताक़त के साथ लड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here