Home छत्तीसगढ़ “राजपूत का वचन”, साकेत में कमल खिलते ही शिफ्ट होगा टीपी नगर,...

“राजपूत का वचन”, साकेत में कमल खिलते ही शिफ्ट होगा टीपी नगर, कॉलेज स्टूडेंट्स को आने-जाने सिटी बस में नहीं देना होगा किराया

169
0
Oplus_131072

भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने जनता के बीच घोषणा पत्र जारी किया। उनके 25 प्रमुख बिंदुओं के घोषणा पत्र में टीपी नगर शिफ्टिंग, सब्जी बाजारों को मॉडल बाजार बनाने और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को निशुल्क सिटी बस में आवागमन समेत कई बड़े वादे शामिल हैं।


कोरबा। भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने 25 बिंदुओं वाला घोषणा पत्र जनता के बीच जारी किया है। प्रत्याशी श्रीमती राजपूत ने “बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस के महापौर ला बदलबो” का नारा दिया।

     इस घोषणा पत्र में ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सिटी बस में निशुल्क आवागमन, बेहतर खेल मैदान की व्यवस्था, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियांवयान, ओवर ब्रिज और फ्लावर का निर्माण समेत कई बड़ी घोषणाएं की गई है।प्रत्याशी श्रीमती राजपूत ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, कोरबा के नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री से लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में सारे घोषणा पत्र के वादों को पूरा किया जाएगा।


0 प्रत्येक वार्ड में (हर गली मोहल्ले) सीसी सड़क, नाली, सिवरेज का निर्माण एवं मरम्मत किया जायेगा।

0 सामुदायिक भवन, मंगल भवन, सांस्कृतिक मंच का निर्माण एवं सोन्दर्यकिरण किया जायेगा।

0 हाट बाजारों को मॉडल हाट बनाया जायेगा।

0 सुरक्षा की दृष्टिकोण से चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा एवं हाईमास्क लाईट लगवाया जायेगा।

0 सभी वाडों में स्ट्रीट लाईट लगवाई जायेगी।

0 महिला समूहों को लघु उद्योग हेतु कौशल परीक्षण का लाभ दिलाया जायेगा।

0 प्रत्येक वार्ड में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जायेगी।

0 स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर (निःशुल्क कैम्प) लगाया जायेगा।

0 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रत्येक जरुरतमंद को दिलाया जायेगा।

0 ठेला-गुमटी वालों के लिए स्थाई जगह की व्यवस्था की जायेगी।

0 सभी वाहाँ में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

0 कोरबा के हृदय स्थल घंटाघर चौक सहित समस्त चौक-चौराहों, उद्यानों एवं तालाबों का सौन्दर्याकरण किया जायेगा।

0 धार्मिक स्थलों का आवश्यकतानुसार जीणोंद्धार किया जायेगा।

0 छट्टी (षष्ठी), वैवाहिक एवं दशगात्र कार्यक्रम में निःशुल्क पानी टेंकर की व्यवस्था की जायेगी।

0 किसी भी परिवार में निधन होने पर अंतिम संस्कार हेतु निःशुल्क लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी।

0 प्रत्येक मुक्तिधाम में साफ-सफाई एवं समुचित व्यवस्था की जायेगी।

0 कोरबा शहर के मुख्य मार्गों का पुनर्निर्माण एवं आवश्यकतानुसार ओवरब्रिज, फ्लाईओवर का निर्माण करेंगे।

0 शहर के व्यस्ततम मार्गों के आवागमन हेतु बाईपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

0 कोरबा शहर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निर्माणकर्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे और एल्युमिनियम पार्क प्रोजेक्ट के पुनरोद्वार में तेजी लायेंगे।

0 ट्रांसपोर्टनगर का शीघ्र अनुमोदन एवं स्थापना को सुनिश्चित करेंगे, जिससे बाजार क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्था का समाधान हो

0 कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सिटी बस में निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की जायेगी।

0 खेल मैदान की व्यवस्था की जायेगी एवं ओपन जिम का निर्माण किया जायेगा।

0 प्रधानमंत्री जनकल्याण के तहत् हितग्राही कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मजदूर कार्ड, ई-श्रम कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here