Big Breaking : INB View Mode की सुविधा से जोड़े जा रहे जिला सहकारी बैंक, निर्देश जारी


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है। बिलासपुर मुख्यालय के अधीन संचालित सभी बैंक शाखाओं को अपने अधीनस्थ समितियां को दो दिनों के भीतर इस सुविधा से जोड़ने कहा गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) सुनील सोढ़ी ने सभी शाखा प्रबंधकों को Internet Banking View Mode (INB View Mode) की सुविधा समितियों को तत्काल प्रदान करने शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया है।


News – theValleygraph.com


बिलासपुर/कोरबा। प्रधान कार्यालय बिलासपुर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि इस सुविधा के लिए सभी समितियां अपने समस्त खातों का बैलेंस एवं स्टेटमेंट अपने स्वयं के मोबाइल और कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में पैक्स कंप्यूटराइजेशन हेतु सभी समितियां को स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है। शाखा प्रबंधक समस्त को निर्देश है कि वे सभी INB View Mode के माध्यम से स्वयं ही अपने कंप्यूटर पर स्टेटमेंट और बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में यह सुविधा पैक्स के लिए प्रारंभ की गई है आगामी समय में यह सुविधा समस्त ग्राहकों के लिए भी प्रारंभ हो जाएगी।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो संपर्क करें…,


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, प्रधान कार्यालय बिलासपुर ने Internet Banking View Mode (INB View Mode) की सुविधा समितियों को तत्काल प्रदाय करने अपने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश जारी किया है।

इसमें बताया गया है कि बैंक में Internet Banking View Mode (INB View Mode) की सुविधा प्रारंभ हो गई है। इस सुविधा द्वारा समितियों को अपने करंट खातों, केसीसी खातों, सीसी खातों, ऋण खातों इत्यादि (जो एक ही सीआईएफ से खोले गए हैं) की बैलेंस एवं स्टेटमेंट की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ले सकते हैं।

इस सुविधा का प्रारंभ करने की प्रक्रिया इस प्रकार है…,

01. प्रत्येक खाते में मोबाईल नंम्बर अपडेट कराएं।

02. यदि सोसायटी का सीआईएफ पर्सनल पब्लिक में खुला है तो DOB का फील्ड भरना अनिवार्य होगा। DOB के फील्ड मे यदि कोई डेट अंकित नहीं है तो समिति का रजिस्ट्रेशन दिनांक डाला जा सकता है एवं सीआईएफ नॉन पर्सनल पब्लिक मे खोला गया है तो DOB की आवश्यकता नहीं होगी।

03. सीबीएस में किए जाने वाला कार्यसमिति के सीआईएफ में INB व्यू मोड इनेबल किया जाना होगा। तभी यह सुविधा प्रारंभ हो पाएगी, शाखा स्तर पर उक्त सुविधा प्रारंभ करने हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया अनुसरण करें…

प्रक्रिया (शाखा स्तर) :-

a)- कस्टमर मैनेजमेंट में जाएं AMED ऑपशन कर चयन करें-कस्टमर डिटेल्स में जाकर ग्राहक का सीआईएफ नंम्बर डालें।

b)- इसके उपरांत आप्शन में जावे एवं मिसलेनियस का चयन कर ट्रांसमिट करें।

c)- इसके उपरांत 067108 स्क्रीन ओपन होगा जिसमें स्क्रीन के बाई ओर प्रदर्शित 02 नंम्बर के ड्राप डाउन मेनू में से 02 इन्टरनेट आप्शन का चयन करें और ट्रांसमिट करें।


यह सुविधा हेतु समिति अथवा ग्राहक द्वारा किया जाने वाला कार्य जिसकी जानकारी बैंक द्वारा समिति या ग्राहक को दी जाए…,

समितियों https://www.deebinb.com/jbjx लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करेगें जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

प्रक्रिया (समिति स्तर पर) WORKING AT CUSTOMER LEVEL…,

a)- यूजर रजिस्ट्रेशन के लिए समिति / ग्राहक इस लिंक https://www.deebinb.com/jbjx पर जाएं।

b)- इसके पश्चात् रिटेल यूजर में न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का चयन करें।

c)- इसके पश्चात् न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन मेनू आयेगा जिसमें सीआईएफ डालकर चेक का चयन करे।

d)- इसके पश्चात् यूजर ड्राइवान रजिस्ट्रेशन न्यू उसे का विंडो आयेगा। जिसमें एकाउंट नंम्बर, सीआईएफ नंम्बर, रजिस्टर्ड मोबाईल नंम्बर, DOB (जन्म तिथि) एवं दाई ओर अंकित टेक्सट को खाली जगह में भरे एवं नीचे चेक इन बाक्स पर टिक लगाकर सबमिट करें।

e)- सबमिट करने के उपरांत रजिस्टर्ड मोबाईल नंम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे स्क्रीन में डालकर सबमिट करें।


ऊपर दी गई प्रक्रिया से समिति / ग्राहक अपना यूजर यूजर आईडी एवं पासवर्ड निर्मित करेगी एवं इसी यूजर आईडी का उपयोग कर समिति / ग्राहक अपने खातो की बैलेंस की जानकारी के साथ-साथ स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं।


शाखा प्रबंधकों के ध्यान रखे जाने वाली बातें…

01. शाखा प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश है कि वे आगामी 2 दिवस में समितियों के समस्त खातों में उस सुविधा को प्रारंभ कर देवे इस सुविधा हेतु समिति से आवेदन लेने की आवश्यकता नहीं है।

02. समितियों के समिति प्रबंधक / ऑपरेटर का मोबाईल नंम्बर दर्ज कर इस सुविधा को प्रारंभ किया जाए।

03. किसी समिति का एक से अधिक सीआईएफ हो तो उनका सीआईएफ यूनिफिकेशन किया जावे प्रत्येक समिति का केवल और केवल एक ही सीआईएफ होना चाहिए।


INB View Mode को ऐसे समझें…,

इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड (INB View Mode) का मतलब है कि आप इंटरनेट बैंकिंग (ऑनलाइन बैंकिंग) के माध्यम से अपने बैंक खाते को केवल देख सकते हैं, लेकिन उसमें कोई लेनदेन (ट्रांजैक्शन) नहीं कर सकते हैं। According to bank websites इस मोड में, आप अपने खाते की शेष राशि, खाता विवरण, और अन्य जानकारी देख सकते हैं, लेकिन आप पैसे भेजना, बिलों का भुगतान करना, या अन्य लेनदेन नहीं कर सकते हैं।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो संपर्क करें…,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *