रायपुर(theValleygraph.com)। इसी बुधवार यानी १३ दिसंबर को छत्तीसगढ़ की षष्ठम सरकार अपना काम काज संभालेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनका मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण करेगा और सीएम साय के नेतृत्व में जनता के लिए अपने संकल्प को धरातल पर लाने की कार्यवाही का शुभारंभ करेगा।
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे यह भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के अलावा कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन को सौंपने के बाद नई सरकार का गठन कर दिया गया है। एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी थी। इसके बाद राज्यपाल हरिचंदन ने षष्ठम विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। पांचवीं विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही 2018 में निर्वाचित हुए सभी विधायकों की सदस्यता भी खत्म हो गई है। अब नया मंत्रमंडल अपनी शुभ शुरुआत करेगा।






