CSPGCL: ₹ 8000-9000 प्रतिमाह में सिविल-मैकेनिकल समेत अन्य इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 प्रशिक्षुओं के अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन जारी


कोरबा/जांजगीर-चांपा। CSPGCL ने सिविल-मैकेनिकल समेत इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 समेत प्रशिक्षुओं के अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन जारी किए हैं। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए प्रतिमाह 8000 रुपए एवं इंजीनियरिंग स्नातक प्रशिक्षुओं को 9000 प्रतिमाह दर निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत कार्यालय-मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, कोरबा पूर्व द्वारा अप्रेन्टिसशिप एक्ट 1961 (As amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न संकायों में स्नातक (तकनीकी एवं गैर तकनीकी), डिप्लोमा योग्यता धारियों को एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग) के लिए नियोजित किए जाने नोटिफिकेशन जारी किया गया है। चयनित होने पर प्रशिक्षुओं को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित के हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व, अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा तेदूभांठा जिला जांजगीर चांपा एवं हसदेव बांगो जल विद्युत संयंत्र माचाडोली में नियोजित किया जाएगा। कार्यपालक निदेशक (प्रशिक्षण) पीजीटीआई, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित कोरबा (पूर्व) द्वारा जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि निर्धारित नियमों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता धारक छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासरत उम्मीदवारों से (अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग) प्रशिक्षण के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।


CSPGCL की अधिकृत गाइडलाइंस का अवलोकन करने के लिए यहां क्लिक करें…

https://cgnaukri.in/wp-content/uploads/2025/07/CSPGCL-Diploma-Graduate-Advertisement.pdf


नियम एवं शर्ते :-

 आरक्षण :- उम्मीदवारों का चयन छ.ग. शासन के नियमानुसार आरक्षण नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा ।


02. चयन प्रक्रिया :-

01. पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी।

02. मुख्य चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची कंपनी के वेबसाइट पर प्रकाशित की जावेगी एवं चयनित एवं प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित उम्मीदवारों को उनके ईमेल द्वारा सूचित करते हुए निर्धारित तिथि को कान्ट्रेक्ट (अनुबंध) बनाने हेतु उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाएगा।

03. उम्मीदवारों का (अप्रेंटिसशिप) प्रशिक्षण मात्र एक वर्ष की अवधि के लिये होगी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होंगे।

04. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था मे प्रशिक्षण कर चुके है/कर रहे है, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है।

05. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं भी अप्रेंटिसशीप एक्ट 1961 (अमेंडेड इन 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। घोषणा पत्र का प्रारूप कॉन्ट्रैक्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे उपलब्ध है। शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के मध्य की अवधि एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच हो तो उम्मीदवारो को स्व-शपथपत्र (सेल्फ एफिडेविट) प्रस्तुत करना होगा कि वे इस अवधि में अन्य किसी जगह कार्यरत् नहीं थे (प्रारूप संलग्न) उम्मीदवार को यदि दिनांक 30 जून 2025 को परीक्षा उत्तीर्ण किये पाँच वर्ष पूर्ण हो चुके है, वे अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिये आवेदन करने के लिये पात्र नहीं होगें।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो यहां संपर्क करें…,


06. प्रशिक्षुओं (अप्रेंटिसशिप) को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

07. अभ्यर्थियों को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (नाट्स) www.mhrdnats.gov.in में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में वैध 16 डिजिट रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा। आवेदकों का एनएटीएस 2.0 में डीबीटी के लिए समस्त अर्हताएं पूर्ण होनी चाहिए। यदि कोई आवेदक डीबीटी की अर्हताएं अनुबंध दिनांक को पूर्ण नहीं करता होगा, तो उसका चयन निरस्त कर दिया जाएगा।


08. आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा :-

(i) संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र।

(ii) संलग्न प्रारूप में शपथ पत्र।

(iii) 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची की छायाप्रति।

(iv) अर्हकारी परीक्षा की अंकसूची की छायाप्रति।

(v) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

(vi) छ.ग. राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

(vii) आधार कार्ड की छायाप्रति।

(viii) National Apprenticeship Training Scheme (NATS) का Registration Number.


09. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में निम्न पते पर (कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक) जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात डाक द्वारा प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।


बिलासपुर के कोनी में सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल की तलाश कर रहे हैं तो यहां संपर्क करें…,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *