कोरबा। एनटीपीसी कोरबा के जूनियर इंजीनियर अजय चौहान का जन्मदिन टाउनशिप स्थित INTUC कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में केक काटा गया और उपहार भेंट कर यूनियन के साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
एनटीपीसी कोरबा में कार्यरत अजय चौहान का जन्मदिन INTUC कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से इंटक के जनरल सेक्रेटरी एनके तिवारी व वर्किंग प्रेसिडेंट गौरव झा समेत यूनियन के सम्मानित सदस्यों ने बड़ी संख्या में अपनी गरिमामई मौजूदगी दर्ज कराई। केक काटा गया और पुष्पगुच्छ एवं उपहार के साथ उन्हें इंटक परिवार की ओर से सुखद, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की गई। यह समारोह मंगलवार 6 जनवरी को INTUC कार्यालय NTPC जमनीपाली कोरबा में आयोजित किया गया। संगठन की परंपरा के अनुरूप एनटीपीसी कोरबा इंटक के श्रमिक बंधुओं ने अपने साथी कर्मी के जन्मदिन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।