Home कोरबा युवाओं के लिए उच्च शिक्षा में बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने कमला नेहरू...

युवाओं के लिए उच्च शिक्षा में बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने कमला नेहरू महाविद्यालय समिति को 5 एकड़ भूमि आवंटित

172
0

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्रालय में आयोजित बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय के तहत पंजाबी, बंग समाज व गुरु गद्दी धाम समेत राजस्व मंत्री जयसिंह ने 8 समुदायों को प्रदान की जमीन।

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले में उच्च शिक्षा की स्थिति को और भी सुदृढ़ करने के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय की समिति को 5 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। 5 अक्टूबर को राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्रालय में एक आवश्यक बैठक रखी गई थी। मंत्रालय की शासकीय भूमि आवंटन व व्यवस्थापन के लिए अंतरविभागीय समिति की बैठक में सामाजिक संगठनों को भूमि आवंटन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोरबा जिले के 8 समाज के लोगों की मांगों को पूरा किया गया है। जिसमें बंग, पंजाबी और सतनामी समाज समेत अन्य समाज शामिल हैं। इसके अलावा जिले में उच्च शिक्षा की स्थिति को और भी सुदृढ करने के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय की समिति को 5 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ शासन की राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव नीलम नामदेव एक्का, वित्त विभाग की विशेष सचिव शीतल शाश्वत वर्मा के साथ ही आवास व पर्यावरण विभाग की उपसचिव सी तिर्की मौजूद रहे। बैठक के बाद सामाजिक संगठनों को विधिवत भूमि का आवंटन कर दिया गया। अन्य विभाग के सचिवों के मौजूदगी में बैठक की गई है। अन्य विभागों से जो अनुमति, अनापत्ति भूमि के आवंटन में आ सकती थी, उन सभी को दूर कर जमीन आवंटन का रास्ता पूरी तरह से प्रशस्थ कर दिया गया है।

इन्हें मिली भूमि, अब समाज का होगा विकास
मंत्री जयसिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सतनामी कल्याण समिति कोरबा को 8 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। इसी तरह राधास्वामी सत्संग ब्यास डेरा, बाबा जैमल सिंह व्यास की कोरबा इकाई को 0.56 एकड़ भूमि सत्संग भवन के लिए प्रदान की गई है। पंजाबी बिरादरी कोरबा के सामाजिक भवन के लिए 1 एकड़, गुरु गद्दी धाम और सतनाम विकास समिति कोरबा को डेढ़ एकड़ भूमि के साथ ही जिले में उच्च शिक्षा की स्थिति को और भी सुदृढ करने के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय की समिति को 5 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। इसी तरह बंग समाज पुराना बस स्टैंड कोरबा को एक एकड़ भूमि, गुरुद्वारा सिंह सभा टीपी नगर को 3 एकड़ भूमि के अलावा श्री दिगंबर जैन समाज, दिगंबर जैन मंदिर चौक बुधवारी को 2.40 एकड़ भूमि प्रदान ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here