Home Science & wildlife भालू के पिछले पैर में फ्रैक्चर, जंगल में दर्द से तड़पता दिखा,...

भालू के पिछले पैर में फ्रैक्चर, जंगल में दर्द से तड़पता दिखा, भेजा गया रेस्क्यू सेंटर, देखिए विडियो

166
0

Video:- घायल मादा भालू मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर क्षेत्र में पाया गया था।

एमसीबी(thevalleygraph.com)। दर्द से कराहती एक मादा भालू न जाने कब से जंगल में एक निर्जन स्थान पर पड़ी थी। गश्त के दौरान नजर पड़ने पर इस बात की खबर जब वन विभाग तक पहुंची, तो उसका जायजा लिया गया। जांच में लगा कि शायद भालू की तबीयत ठीक नहीं और इसकी वजह से वह उस जगह से हिल नहीं पा रही है। लिहाजा वन्य प्राणी चिकत्सक को बुलवाया गया। प्राथमिक चिकित्सकीय जांच में ही यह पता चल गया कि उसकी बाई ओर की पिछली टांग में फ्रेक्चर है। मर्ज का पता चलने पर उपचार के फौरी इंतजाम शुरू किए गए। सबसे पहले उसे अमले ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद काबू किया, फिर पिंजरे में डालकर उपचार प्रक्रिया शुरू की गई, ताकि इलाज के बीच कोई घायल न हो जाए और उपचार भी सरल हो।प्राथमिक तौर पर फ्रेक्चर वाली जगह को पट्टी से इस तरह कस दिया गया, ताकि चोट वाली जगह हिल न सके। इसके बाद उसे व्यापक चिकित्सा की दृष्टि से मुख्यालय के रेस्क्यू सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि इलाज की प्रक्रिया पूर्ण होने तक भोजन पानी के साथ उसकी देखभाल की जा सके। पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद उसे पुनः उसके प्राकृतिक वन्य क्षेत्र में आजाद कर दिया जाएगा। यह घायल मादा भालू मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर क्षेत्र में पाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here