Home Science & wildlife बाड़ी में कुंडली मारे बैठा था 12 फीट लम्बा किंग कोबरा, देखते...

बाड़ी में कुंडली मारे बैठा था 12 फीट लम्बा किंग कोबरा, देखते ही उड़े होश, उल्टे पांव भागा ग्रामीण

242
0

Video:-कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत परिक्षेत्र के ग्राम छुईढोढ़ा में एक किसान के घर की बाड़ी में मिला किंग कोबरा, वन विभाग की निगरानी में किया गया रेस्क्यू। आबादी से दूर जंगल के प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ा गया।

कोरबा(theValleygraph.com)। जिले के पसरखेत में 12 फिट का किंग कोबरा दिखाई दिया। तड़के सुबह ग्राम छुईढोढा निवासी इतवार सिंह अपने घर के बाड़ी में पहुंचा ही था कि कुंडली मार कर बैठे विशाल काय किंग कोबरा को देख कर भाग खड़ा हुआ। जिसके पश्चात् इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया जिस पर वनमण्डलाधिकारी कोरबा P अरविंद के निर्देशानुसार उप वनमण्डलाधिकारी दक्षिण सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी तोषी वर्मा की मौजूदगी में जितेंद्र सारथी के द्वारा रेस्क्यू किया गया। सर्व प्रथम भीड़ को हटाया गया और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त दूरी बनाया गया। फिर रेस्क्यू कर उसे बैग में डाला गया और जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। तब जाकर गांव वालों ने राहत की सास ली और वन विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here