Home कोरबा मतदान के बीच ही भाजपाइयों की बत्ती गुल, कार्यालय में लटका ताला...

मतदान के बीच ही भाजपाइयों की बत्ती गुल, कार्यालय में लटका ताला और टेंट से कार्यकर्ता गायब

161
0

कोरबा। मतदान के दिन एक तरह से भाजपाइयों ने हार स्वीकार कर ली है। टीपी नगर स्थित भाजपा प्रत्याशी लखनलाल के कार्यालय में दोपहर के बाद से ही ताला लटक चुका है। कार्यालय के दरवाजों को बंद कर दिया गया। जबकि मतदान केंद्रों के बाहर लगे भाजपा के टेंट से कार्यकर्ता भी बोरिया बिस्तर लेकर फरार हो गए हैं।

दरअसल मतदान बूथ में दोनों पार्टियों के टेंट लगे होते हैं। यहां पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं को पर्ची बांटने का काम करते हैं। यहां से रुझान सामने आने लगते हैं। दोपहर के बाद से ही भाजपा के खेमे में पूरी तरह से सन्नाटा पसर चुका है। कार्यालय बंद कर उनके नेता कार्यकर्ता सब फरार हो चुके हैं। मतदान के बीच दोपहर के बाद से ही भाजपा के टेंट में मातम छा गया और कार्यकर्ता भाग खड़े हुए। हालात यह रहे कि मतदाताओं को वोट अपील करने के लिए भी एक कार्यकर्ता टेंट में मौजूद नहीं था। हालत इतनी पतली थी कि भाजपाई मुंह छुपा कर भागते फिर रहे हैं। नतीजा के पहले ही भाजपाइयों को हार का पता चल चुका है। वो सब अभी से ही मुंह छिपाने की जगह तलाशने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here