कमाल है, अब लगेज ट्रॉली की स्क्रीन पर दिखेगा कहां है आपकी प्लेन, किस गेट से उड़ना है और कहां है फूड जोन


Video:- स्मार्ट ट्रॉली की स्क्रीन पर सब नजर आता है, जो आपको चाहिए और जहां आपको जाना है, बताती और दिखाती है।

रायपुर(theValleygraph.com)। हमारे भारतीय हवाई अड्डे सचमुच शानदार होते जा रहे हैं। यह वीडियो हैदराबाद की एक स्मार्ट ट्रॉली की है। ट्रॉली पर अनेक बुनियादी जानकारी मिलना हवाई यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक है। आपकी इस स्मार्ट लगेज ट्रॉली (Smart Trolley) वह सब बताती और दिखाती है, किसके लिए आपको काउंटर पर जाने की जरूरत पड़ सकती है। इन स्मार्ट ट्रॉलियों में Airport का पूरा नक्शा ऑनलाइन स्क्रीन पर दिखाई देता है। इसमें आपकी प्लेन कहां खड़ी है, उसमें सवार होने के लिए किस रास्ते से और कौन से गेट पर जाना होगा, वह सब दिखाती और बताती है।

इसके अलावा फ्रेश रूम कहां है, फूड जोन किस कोने में है और कहां पर आपके लिए फ्री गिफ्ट रखा गया है वह सब कुछ इस ट्रॉली को ऑपरेट कर के आप एक ही स्थान पर खड़े होकर पता लगा सकते हैं। फिर जहां पर जाना हो, वह जगह स्क्रीन पर टच कर दीजिए, आपका रास्ता भी नजर आने लगेगा। यह वीडियो एक हवाई यात्री ने अपनी स्मार्ट ट्रॉली के फंक्शन और उसमें दर्ज बुनियादी बेसिक जानकारियों को समझाते हुए तैयार की है, को भारतीय हवाई अड्डे की बेहतर से बेहतर और आधुनिक होती सुविधाओं को बयान करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *