कोरबा से ऐतिहासिक जीत का पुरस्कार, विधायक लखन अब ताजपोशी को तैयार


मंत्रिमंडल की सूची लगभग तैयार, दिल्ली से मुहर लगने का इंतजार, हर लोकसभा से एक मंत्री, कोरबा से लखनलाल का भी नाम शामिल।

कांग्रेस का गढ़ कहे जाते रहे कोरबा विधानसभा के किले को भेद कर लखनलाल देवांगन ने इस सीट पर पहली बार भाजपा का कब्जा दिलाया है। 25 हजार वोटों की लीड से हासिल की गई इस सीट पर ऐतिहासिक जीत का अब पुरस्कार लखनलाल के साथ पूरे कोरबा लोकसभा क्षेत्र को मिलने जा रहा है। जिला भाजपा समेत उन्हें अपना नेता चुनने वाली जनता अब अपने विधायक को प्रदेश के मिनिस्टर के रूप में ताजपोशी की तैयारी कर रही है।

रायपुर(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच मंत्रिमंडल के गठन और इसमें शामिल होने वाले नाम को लेकर राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ी हुई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल के लिए नाम तय हो चुके हैं और सूची तैयार कर हाई कमान को भेज दी गई है। इस सूची पर दिल्ली से मुहर लगेगी। मंत्रिमंडल में 12 विधायकों को शामिल किया जा रहा है, इनमें कोरबा विधानसभा के विधायक लखनलाल देवांगन का भी नाम शामिल है। उन्हें ऐतिहासिक जीत का ईनाम के तौर पर मंत्रिमंडल दिया जा रहा है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि प्रदेश की 11 लोकसभा में से हर एक लोकसभा से एक मंत्री बनाया जा रहा है। इनमें श्यामबिहारी जायसवाल, भैयालाल राजवाड़े के अलावा रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, केदार कश्यप, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, लता उसेंडी के नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं। इनके अलावा विक्रम उसेंडी, दयालदास बघेल, रेणुका सिंह, धरमलाल कौशिक के नाम पर भी विचार चल रहा है और अंतिम सूची फायनल होने तक मंत्रिमंडल में शामिल किए जा रहे नाम में फेरबदल संभावित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *