कलेक्टर साहब…50 हजार तक बढ़ा दें सहकारी बैंकों से मिलने वाली रकम की लिमिट, अभी सिर्फ 10 हजार तक मिल रही धान बिक्री राशि, किसान हो रहे परेशान


भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला संघ कोरबा, कार्यालय बरपाली (सरगबुंदिया) के अध्यक्ष तारा सिंह कंवर व कोषाध्यक्ष मनीराम हलवाई ने किसानों की कठिनाई से अवगत कराते हुए कलेक्टर को लिखा पत्र।

समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर किसानों को जिला सहकारी बैंक से होने वाली भुगतान की राशि प्राप्त करने परेशानी हो रही है। भुगतान की रकम में लिमिट होने से यह दिक्कत हो रही है, जिससे एक बार में बैंक से केवल 5 से 10 हजार रुपये का भुगतान हो पा रहा है। समस्या पर ध्यान केंद्रित करते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है कि किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि की सीमा 50 हजार रूपये तक बढ़ा दी जाए।

कोरबा(thevalleygraph.com)। इस विषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला सहकारी बैंकों में किसानों को भुगतान किए जाने वाली राशि की सीमा बढ़ाने भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला संघ कोरबा, कार्यालय बरपाली (सरगबुंदिया) ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। संघ के अध्यक्ष तारा सिंह कंवर व कोषाध्यक्ष मनीलाल हलवाई ने बताया कि किसानों को समर्थन मूल्य पर शासन को बिक्री किए गए धान की राशि प्राप्त करने में कठिनाईयों से जूझना पड़ रहा है। इनके निराकरण का आग्रह करते हुए किसान संघ द्वारा पूर्व में 3 जनवरी को भी ज्ञापन दिया गया था। पर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। जिला सहकारी बैंक कोरबा में किसानों को एक बार में 5 या 10 हजार रूपये भुगतान किया जा रहा है, फलस्वरूप किसानों को निर्धारित दिवस में बार-बार बैंक आना पड़ रहा है। पुनः इस पत्र के माध्यम से किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि की सीमा 50 हजार रूपये तक बढ़ाए जाने के आवश्यक कदम उठाने की मांग रखी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *