भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के कब-बुलबुल सेक्शन का यह उच्च पुरस्कार कोरबा ब्लाॅक के शासकीय प्राइमरी स्कूल कचांदी के बच्चों ने हासिल कर जिला व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।
हर पल तैयार रहने के ध्येय वाक्य पर मानव सेवा के लिए समर्पित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के दस होनहार कब-बुलबुल ने कोरबा व छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। इन्होंने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का सर्वोच्च पुरस्कार गोल्डन एरो अवार्ड हासिल किया है। इस नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए सभी कब-बुलबुल में कोरबा ब्लाॅक के शासकीय प्राइमरी स्कूल के बच्चे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस) ने सतत सफलता के पथ परा अग्रसर रहने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
कोरबा(thevalleygraph.com)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली (New Delhi) द्वारा गदपुरी, हरियाणा स्थित नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स में गोल्डन एरो अवार्ड रैली- 2023 का आयोजन 19 से 23 फरवरी तक किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव भी आयोजित किया गया। इस उत्सव में छत्तीसगढ़ समेत देशभर के 21 राज्यों से सवा तीन सौ कब-बुलबुल सम्मिलित हुए। कोरबा जिले से छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कब साहिल कुमार, दीवेश कुमार, विनय कुमार, सुनील एवं बुलबुल जान्हवी मंझवार, सविता कुमारी, करीना, जयंती, अंकिता ने भागीदारी की और गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त किया। स्वास्थ्यगत कारणों से सुनीता कुमारी रैली में भाग नहीं ले सकीं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (Bharat Scouts and Guides) के कब, बुलबुल सेक्शन का यह उच्च पुरस्कार है। गोल्डन एरो अवार्ड मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डा. केके खंडेलवाल के हाथों प्राप्त किया गया। कब बुलबुल उत्सव के दौरान आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी करते हुए छत्तीसगढ़ी की कला संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। बुलबुल ट्री एवं बुलबुल ग्रीटिंग में छत्तीसगढ़ को द्वितीय स्थान मिला। कब, बुलबुल के साथ प्रभारी के रूप में एचडब्ल्यूबी फ्लॉक लीडर नमिता श्याम कुंवर कड़वे एवं रोवर लीडर राजीव साहू साथ रहे। चरणबद्ध शिविरों में भागीदारी करते हुए कब, बुलबुल गोल्डन एरो अवार्ड तक पहुंचते हैं। गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त कर कोरबा व छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले इन होनहार बच्चों के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) , जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज और जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने बधाई दी है।